News Room Post

Govinda got shot by Gun: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, जख्मी हालत में हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

Govinda got shot by Gun: दरअसल, गोविंदा आज सुबह अपनी रिवॉल्वर साफ़ कर रहे थे और सफाई के दौरान एक्टर को अपनी ही गोली लग गई जिसके बाद गोविंदा को अंधेरी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को गोली लग गई है और उन्हें उनके घर के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा को पैर में घुटने के पास गोली लगी है। दरअसल, गोविंदा आज सुबह अपनी रिवॉल्वर साफ़ कर रहे थे और सफाई के दौरान एक्टर को अपनी ही गोली लग गई जिसके बाद गोविंदा को अंधेरी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये घटना आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट की है। अभिनेता अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ़ कर रहे थे कि उस वक़्त गलती से गोली चल गई और गोविंदा जख्मी हो गए। एक्टर को घुटने के पास गोली लगी। आनन-फानन में गोविंदा को अंधेरी के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां फ़िलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। एक्टर के साथ हॉस्पिटल में उनकी पत्नी सुनीता भी मौजूद हैं।

खतरे से बाहर गोविंदा!

गोविंदा के मैनेजर ने अब एक ऑफिशियल बयान जारी कर बताया कि एक्टर के पैरों से गोली निकाल दी गई है और अब वो खतरे से बाहर हैं। एक्टर को घुटनों के नीचे गलती से खुद की ही पिस्टल से गोली लगी थी लेकिन अब इसे बाहर कर दिया गया है। एक्टर के मैनेजर ने कहा कि- ”घबराने की कोई बात नहीं है” आगे मैनेजर ने बताया कि जमीन पर अचानक पिस्टल गिर जाने से गोली चल गई और ये हादसा हुआ जिसमें गोविंदा जख्मी हो गए।

Exit mobile version