News Room Post

Prakash Raj: PM पर आपत्तिजनक बयान देने वाले जिग्नेश मेवाणी के समर्थन में आए प्रकाश राज, लोगों ने खड़ी कर दी खाट

नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ के सुपर स्टार प्रकाश राज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता है। अपनी एक्टिंग के अलावा प्रकाश राज अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। वो सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। बीते दिनों पहले ही उन्होंने अमित शाह के हिंदी अपनाओं बयान पर जमकर भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा था कि ‘घर को तोड़ने की कोशिश मत कीजिए गृह मंत्री। हम आपको चेतावनी देते हैं हिंदी को थोपना बंद कीजिए। अब एक्टर ने गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी का खुलकर समर्थन किया है जिन्हें कल पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया है।

प्रकाश राज ने किया जिग्नेश का समर्थन

दरअसल कल ही पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जिग्नेश मेवाणी को जैसे-तैसे जमानत मिली थी लेकिन जमानत मिलने के तुरंत बाद ही असम पुलिस ने उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दूसरी बार दूसरे केस में विधायक की गिरफ्तारी की गई। एक महिला पुलिस कर्मचारी ने जिग्नेश मेवाणी पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया था।जिसके बाद कल दोबारा गिरफ्तारी की गई। अब मामले पर प्रकाश राज ने खुले तौर पर विधायक जिग्नेश मेवाणी का समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा- गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय आतंकवादी है जिसने हमारे महात्मा गांधी को मार डाला .. उन नेताओं पर शर्म आती है जिनके दिल में गोडसे है और गांधी के लिए होठों पर असहमति है .. मजबूत रहो @jigneshmevani80 सत्य की जीत होगी।

वहीं जिग्नेश मेवाणी का समर्थन करने पर अभिनेता प्रकाश राज सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश राज की जमकर खिंचाई कर दी।

पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

गौरतलब है कि जिग्नेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था। उन्होंने गुजरात में पीएम मोदी की रैली से पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ चीजें लिखी थी। इसके अलावा विधायक ने आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाना बनाया था। बता दें कि जिग्नेश लगातार भाजपा पर हमलावर रहे हैं। वो भाजपा के बड़े नेताओं पर निशाने पर लेते रहते हैं।

Exit mobile version