News Room Post

Bhagya Shree B’Day: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री का जन्मदिन आज, जानें उनके जीवन से जुड़ीं कुछ खास बातें

bhagyashri

नई दिल्ली। साल 1989 में बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री की एंट्री हुई, जिसने अपनी पहली ही फिल्म से सिनेमा जगत में एक बड़ी पहचान बना ली। ये अभिनेत्री हैं सल्मान खान जैसे सुपरस्टार के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री। आज उनका जन्मदिन है और वो इस साल अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। एक जोरदार धमाके के साथ अपने भाग्य का उदय करने वाली भाग्यश्री का भाग्य बहुत आगे न जा सका, बहुत ही जल्द उन्होंने फिल्मों से वापसी कर ली। उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता दी और फिल्मों में काम करना बंद कर दिया।

23 फरवरी 1969 को महाराष्ट्र के शाही परिवार पटवर्धन में जन्मीं भाग्यश्री का पूरा नाम ’श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन’ है और उनके पिता का नाम ‘मेहरबान श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पटवर्धन’ है। भाग्यश्री ने अपना फिल्मी सफर 1989 में सुपरस्टार सलमान के साथ फिल्म ’मैंने प्यार किया’ से शुरू किया और अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया। हालांकि पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्होंने एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में दीं।

भाग्यश्री का एक्टिंग के क्षेत्र में आना भी एक इत्तेफाक ही था। इसे भाग्यश्री का भाग्य ही कहेंगे कि उनके पड़ोसी और मशहूर टीवी एंकर ’अमोल पालेकर’ ने उनसे अभिनय करने करने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने ’कच्ची धूप’ नाम के एक टीवी शो में काम करना शुरु किया। भाग्यश्री का ये कार्यक्रम काफी सफल रहा और देखते ही देखते भाग्यश्री लोगों की चहेती बन गईं।

मनमोहक मुस्कान और कातिल अदाओं वाली भाग्यश्री  ने अपने बचपन के दोस्त ’हिमालय दासानी’ के साथ शादी की थी और उसके बाद पूरी तरह से अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालने लगीं और अपने फिल्मी करियर का अंत कर दिया।

Exit mobile version