News Room Post

Shagufta Ali के बाद इस अभिनेत्री पर आया आर्थिक संकट, लोगों से मांगी मदद

Shagufta Ali : फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सविता बजाज की आर्थिक हालात भी कुछ ठीक नहीं चल रही है। उन्होंने अपने आर्थिक संकट का खुलासा किया है। बताया गया है कि अभिनेत्री तीन महीने पहले कोरोना से संक्रमित हो गई थी, जिस वजह से उन्हे 22 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।

savita_bajaj_

नई दिल्ली। दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आम आदमी से लेकर हर किसी के जीवन को कोरोना वायरस ने प्रभावित किया है। इसका सबसे ज्यादा असर फिल्म इंडस्ट्री से प्रभावित क्षेत्रों में देखा गया है। इस बीमारी ने कई लोगों की जान ले ली, तो कई लोग इस वजह से दिवालिया हो गए। इसी तरह कई टीवी शो और फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री सविता बजाज की आर्थिक हालात भी कुछ ठीक नहीं चल रहे है। उन्होंने अपने आर्थिक संकट का खुलासा किया है। बताया गया है कि अभिनेत्री तीन महीने पहले कोरोना से संक्रमित हो गई थी, जिस वजह से उन्हे 22 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा।

अभिनेत्री ने हाल ही में बताया है कि उनके पास पैसे खत्म हो रहे हैं। उनके पास अपने मेडिकल बिलों को चुकाने के लिए भी पैसे नहीं बचे है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होने बताया कि, ‘मुझे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है और मुझे नहीं पता कि मैं अब इसे कैसे संभालूंगी।’

खुलासा करते हुए अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनके पास उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है, क्योंकि उनके परिवार ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने ये भी बताया कि लगभग 25 साल पहले उन्होंने अपने दिल्ली वाले घर वापस जाने का फैसला किया था, लेकिन परिवार में कोई भी उन्हें अपन साथ रखना नहीं चाहता।

सविता बजाज ने यहां तक कहा कि, ‘लोग उनके जैसे अभिनेताओं के लिए एक वृद्धाश्रम का निर्माण करें, जो अकेले हैं और मुंबई में घर नहीं खरीद सकते। मुंबई में इतने साल काम करने के बाद भी वह अपना घर बना पाई। फिलहाल वह मलाड में एक कमरे में रहती है।

Exit mobile version