News Room Post

Bollywood News: सेलिब्रिटिज के एयरपोर्ट लुक को लेकर रोहित शेट्टी ने किया खुलासा, कहा- फोटोग्राफर को खुद बुलाते हैं एक्टर्स

Bollywood News: सेलिब्रिटिज का एयरपोर्ट लुक आजकल नए फैन्स में काफी ट्रेंड बना हुआ है। कभी कैजुअल तो कभी स्टालिश अंदाज में ट्रैवल करते सेलेब्स के कपड़ों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। वहीं इस टॉपिक पर रोहित शेट्टी ने हाल ही में एक शो के दौरान कमेंट किया है।

नई दिल्ली। सेलिब्रिटिज का एयरपोर्ट लुक आजकल नए फैन्स में काफी ट्रेंड बना हुआ है। कभी कैजुअल तो कभी स्टालिश अंदाज में ट्रैवल करते सेलेब्स के कपड़ों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। वहीं इस टॉपिक पर रोहित शेट्टी ने हाल ही में एक शो के दौरान कमेंट किया है। दरअसल रोहित शेट्टी यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ सोशल मीडिया स्टार विद जैनिस के एक स्पेशल एपिसोड में नजर आए थे। इस शो में रोहित ने खुलासा किया कि फोटोग्राफर्स को स्टार्स खुद बताते हैं कि आज वे फलाना मंदिर जा रहे हैं, उसके बाद ही उनकी खबर मीडिया में आती है। इसके साथ ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा कि ‘कौन करता है ऐसा? फोन करेंगे तभी मालूम पड़ेगा ना फोटोग्राफर को कि भई, मैं आज इस मंदिर के बाहर हूं। वरना कैसे मालूम पड़ेगा।’

एयरपोर्ट लुक्स पर रोहित का बयान

इसके साथ ही रोहित शेट्टी से सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक्स पर सवाल पूछा गया कि वे इसपर क्या सोचते हैं। तो इसका जवाबा देते हुए रोहित ने हंसते हुए कहा ‘अब उसका खर्चा अलग हो गया है। वरना जब तक ये फोटोग्राफर्स वहां पहुंचे नहीं या लोग बोलते नहीं थे कि मैं उतर रहा हूं प्लेन से, तब तक तो सब चड्डी-बनियान में ही जा रहे थे।’

गौरतलब है कि सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक्स ने पिछले कुछ समय में खूब चर्चा बटोरी है। अब इन एयरपोर्ट लुक्स को फैशन के नए ट्रेन्ड के नजरिए से देखा जा रहा है। यहां तक कि स्टार कौन सा बैग और कौन से ब्रांड के कपड़े पहन रहे हैं, इसपर भी यूजर्स की नजरें टिकी रहती है।

Exit mobile version