नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार किड्स की फिल्म “द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना समेत कई स्टार्स को देखा गया है। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर की ये पहली फिल्म है और दोनों ही बड़ी स्टार फैमिली से आते हैं। फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म का प्रीमियर रखा गया था,जिसमें बी टाउन के बड़े स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी लेकिन फिल्म देखने के बाद यूजर्स खुशी कपूर और सुहाना खान को एक्टिंग सीखने की सलाह दे रहे हैं और स्टार्स के इंटरव्यू को फर्जी बता रहे हैं।
इंटरव्यू को लेकर ट्रोल हुए स्टार्स
रेडिट पर फिल्म के प्रीमियर का एक वीडियो डाला गया है जिसमें ऋतिक रोशन, अभिषेक- ऐश्वर्या, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर इंटरव्यू देते दिख रहे हैं। इंटरव्यू में सभी लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं लेकिन यूजर्स का कहना है कि फिल्म में भले ही न सही लेकिन इन स्टार्स ने इंटरव्यू में कुछ ज्यादा की एक्टिंग कर दी हैं। वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने कहा कहा है।
Bolly celebs review for Archies
byu/RanaKp inBollyBlindsNGossip
यूजर्स ने उड़ाई स्टारकास्ट की खिल्ली
एक यूजर ने लिखा- इन साक्षात्कारों में सभी ने अपनी फिल्म में आर्चीज़ के पूरे कलाकारों की तुलना में अधिक अभिनय किया….लाजवाब। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं जान्हवी से सहमत हूं.. जीवन हमें सिखाता है कि 2 घंटे में कितनी कीमती है और हमें ऐसी बेकार फिल्मों पर अपना कीमती समय नहीं बर्बाद करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा-यह हमें यह भी सिखाता है कि बाप के पास पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता, मैं तो टॉम क्रूज़ बन चुका हो गया मेरा बाप शाहरुख खान हो गया तो। एक अन्य ने लिखा- इतना नकली व्यक्तित्व.. इस साक्षात्कार में ये नेचुअल भी नहीं लग रहे हैं..कितने फेक हैं।