नई दिल्ली। अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अलाना पांडे जल्द ही आइवर मैक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अलाना और आइवर एक दूसरे को काफी सालों से डेट कर रहे थे। काफी सालों से एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों आज यानी 16 मार्च को शादी करेंगे। अलाना का कल मेहंदी का फक्शन रखा गया था जो कि सोहेल खान के घर पर आयोजित किया गया। अलाना की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें अलाना ग्रीन कलर के लहंगे में दिखाई दे रही है। अलाना की शादी के पहले संगीत की रस्म रखी गई जिसमें कई बड़े-बड़े स्टार्स पहुंचे थे। चलिए देखते हैं-
अनन्या पांडे का शानदार अवतार-
अलाना पांडे की शादी के पहले संगीत का फक्शन रखा गया जिसमें कई सितारे पहुंचे थे। जहां सबसे पहले बात करें तो अलाना के चाचा चंकी पांडे उनकी पत्नी भावना पांडे और बेटी अनन्या पांडे शामिल हुए। इन तीनों ने साथ में पोज भी दिया। अनन्या का पिंक लहंगा काफी शानदार दिखा और उनका लहंगा टॉक ऑफ द टाउन रहा। अनन्या के अलावा चंकी पांडे ने पिंक कुर्ता पहना वहीं भावना गोल्डन आउटफिट में नजर आईं।
#AnanyaPanday with family at Alaana Panday’s sangeet ceremony❤️??? @viralbhayani77 pic.twitter.com/uRXMJ24jh2
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 15, 2023
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अलाना की संगीत सेरेमनी में पहुंची, जहां उन्होंने पिंक और येलो कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगी।
#PalakTiwari at Alaana Panday’s sangeet ceremony❤️??? @viralbhayani77 pic.twitter.com/fA3QFnGAkL
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 15, 2023
श्रुति हासन भी ब्वॉयफ्रेंड शानतनु संग अलाना की संगीत फक्शन में दिखाई दी, इस दौरान दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था।
#ShrutiHaasan at Alaana Panday’s sangeet ceremony❤️??? @viralbhayani77 pic.twitter.com/dDGriAs25V
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 15, 2023
ऋचा चड्ढा भी पति अली फजल के साथ अलाना की संगीत पार्टी में पहुंची थी, जहां दोनों ने कैमरे के सामने दिखाई दिए।
#richachadha at Alaana Panday’s sangeet ceremony❤️??? @viralbhayani77 pic.twitter.com/AouX6CfCJw
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 15, 2023
इस दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी अपने इंडियन अटायर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सुहाना खान ने व्हाइट और सिल्वर नेट की साड़ी पहन लोगों को अपना दीवाना बना लिया।
#Suhanakhan at Alaana Panday’s sangeet ceremony❤️??? @viralbhayani77 pic.twitter.com/NAQ7VBS7uf
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 15, 2023
येलो सूट में दिया मिर्जा ने महफिल में लगाया चार चांद, एक्ट्रेस ने अपनी सादगी से लोगों को किया इम्प्रेस-
Dia Mirza Snapped Aleana Pandey Sangeet
.
.#cranchmedia #diamirza pic.twitter.com/zpLgJMtO9D— Cranch Media (@cranch_official) March 15, 2023
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी अपने कैजुअल लुक में अलाना की संगीत सेरेमनी में पहुंची। उनका ये अंदाज सबको काफी पसंद आया। गौरी व्हाइट शर्ट और ब्लू जिंस में दिखाई दी-
#Gaurikhan at Alaana Panday’s sangeet ceremony❤️??? @viralbhayani77 pic.twitter.com/uYpnmuFber
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 15, 2023