News Room Post

Happy Birthday Hardy Sandhu: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर हार्डी संधू का 36वां जन्मदिन आज,क्रिकेटर बनना चाहते थे गायक

नई दिल्ली। हार्डी संधू का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगरों में शुमार है। एक्टर का जन्म 6 सितबंर 1986 को पटियाला में हुआ था। हार्डी बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक हिट गाने दिए है। सिंगर आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है। अपनी आवाज से संधू ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया। इसके अलावा हार्डी एक्टिंग में भी अपना हाथ अजमा चुके हैं। हालांकि, हार्डी को उनकी सिंगिग ने ही पहचान दिलाई है। आज हार्डी को अच्छे सिंगरों में आंका जाता है। हार्डी ने अधिकत्तर पार्टी वाले सॉन्ग्स ही दिए हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्डी ने कभी सिंगर बनने का ख्वाब देखा ही नहीं था, संधू क्रिकेटर  बनना चाहते थे। मगर एक हादसे ने उनके इस सपने को चकनाचूर कर दिया था। आईए सिंगर के जन्मदिन के मौके पर जानते है उनके बारें दिलचस्प बातें-

क्रिकेट की शुरुआत

हार्डी संधू का रियल नाम हरविंदर सिंह संधू है। सिंगर होने से पहले हार्डी की रुची क्रिकेट में थी, और इसी में सिंगर अपना करियर बनाना चाहते थे। संधू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला भी है। साल 2005 में इन्होंने क्रिकेट की शुरुआत की थी लेकिन एक समय हार्डी ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, क्योंकि सिंगर बिना वार्म-अप किए खेलने चले गए थे। साल 2007 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह सिंगिग को गले लगाया था। ‘तितलियां…’,  ‘सोच…’  और ‘नाह सोनिए’ जैसे बेहतरीन गानों को गा कर अपनी पहचान बनाने वाले हार्डी संधू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।

हार्डी का वर्कफ्रंट

सिंगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हार्डी का पहला गाना ‘टकीला शॉट’ था। इसके बाद 2013 में ”सोच नाह गोरिए” गाया जिससे इन्हें पॉपुलेरिटी मिली। इसके बाद 2014 में इनका जोकर गाना काफी फेमस हुआ था। हार्डी का कोई भी गाना आते ही ट्रेंड करने लग जाता है। और उनके गानों में मिलीयन व्यूज जाते हैं। आपको बता दें कि साल 2016 में आई फिल्म एयरलिफ्ट में भी इनका गाना ”सोच” का इस्तेमाल किया गया था।

Exit mobile version