News Room Post

Happy Birthday Neeti Mohan: बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर नीति मोहन का 43वां जन्मदिन आज, ‘इश्क वाला लव’ गाने से मिली पहचान

नई दिल्ली। जरुरी नहीं हर घर में बेटियों के होने पर खुशी जताई जाए वो भी तब जब एक बाद एक करके 4 बेटियां हो। ऐसी ही कुछ कहानी मोहन सिस्टर्स की है। जब नीति मोहन के पिता की चारों बेटियां हुई है तो वह थोड़ा सा टूट गए थे। हालांकि, आज मोहन सिस्टर्स किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मोहन सिस्टर्स की सबसे बड़ी बहन की बात करें तो नीति मोहन बॉलीवुड की शानदार सिंगरों में शुमार है। आज सिंगर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नीति मोहन का जन्म 18 नवंबर को 1979 को दिल्ली में हुआ था। सिंगर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही है। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

नीति मोहन की फैमिली

गायिका की 3 बहनें है जो इनसे छोटी है। नीति मोहन के पिता का नाम बृजमोहन शर्मा और माता का नाम कुसुम मोहन है। नीति मोहन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान से की है। गायिका फिलॉस्फी मे स्नातक है साथ ही एक नृत्य निर्देशका भी हैं। अपने कॉलेज के दिनों में नीति मोहन एनसीसी की कैंडिट भी रह चुकीं हैं। नीति के पिता बृज मोहन शर्मा एक गवर्नमेंट ऑफिसर है, जबकि उनकी माता हाउसवाइफ है। अगर इनकी छोटी बहन की बात करें तो मुक्ति मोहन बॉलीवुड की शानदार कोरियोग्राफर है। वहीं इनकी तीसरी बहन मुक्ति मोहन भी कोरियोग्राफी करती है और यूट्यूब पर वीडियो भी डालती है। वहीं इनकी छोटी बहन ग्लैमरस की दुनिया से दूर रहती है।

सिंगर का वर्कफ्रंट

नीति मोहन ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में बतौर सिंगर एंट्री की। इस फिल्म का पॉपुलर गाना ‘इश्क वाला लव’ गा कर पहचान हासिल की। इसके बाद इन्होंने जब तक है जान फिल्म का ‘जीया जीया रे’ गाना गाया था। इसके बाद सिंगर ने ‘मनवा लागे’, ‘जिया रे’, ‘नजर लाए रे’, ‘खींच मेरी फोटो’ जैसे बेहतरीन गाना गाया है।

Exit mobile version