News Room Post

Happy Birthday Tabbu: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस तब्बू का 52वां जन्मदिन आज, तेलुगु फिल्म कुली नंबर-1 से हुई एक्टिंग की शुरुआत

Happy Birthday Tabbu: एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई हैं। भले ही एक्ट्रेस आज 52 साल की हो गई हो लेकिन इनकी खूबसूरती और एक्टिंग में अभी भी कोई कमी नहीं आई हैं। आइए हम आपको इनके जन्मदिन पर बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। तब्बू बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। तब्बू ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा को एक से एक शानदार फिल्में दी हैं। तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। अभिनेत्री आज अपना 52वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। बहुत कम उम्र से ही एक्ट्रेस ने फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई हैं। भले ही एक्ट्रेस आज 52 साल की हो गई हो लेकिन इनकी खूबसूरती और एक्टिंग में अभी भी कोई कमी नहीं आई हैं। आइए हम आपको इनके जन्मदिन पर बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

तब्बू का परिवार

तब्बू का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम जमाल अली हाशमी और मां का नाम रिजवाना हैं। तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी हैं, लेकिन स्टेज नेम तब्बू मिला। एक्ट्रेस शबाना आजमी, तन्वी आजमी और बाबा आजमी की भतीजी हैं, वहीं फराह नाज की छोटी बहन है। इसके साथ ही साल 2011 में भारत सरकार द्वारा तब्बू को चौथे सर्वोच्च नागरिक पद्मश्री से नवाजा गया। इन्होंने तेलुगु और तमिल भाषा में भी एक्टिंग की है, जिसमें दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री साल 1985 में फिल्म हम नौजवान में दिखाई दी थी। इन्होंने तेलुगु फिल्म कूली-1 में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद अदाकारा साजन चले “ससुराल”, “बीवी नंबर-1”, “दृश्यम”, “हम साथ-साथ हैं”, “गोलमाल अगेन” जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन की फिल्म “भूलभूलैया-2” में दिखी थी।

Exit mobile version