News Room Post

Happy Birthday Saif Ali Khan: बॉलीवुड के छोटे नवाब एक्टर सैफ अली खान का 52वां जन्मदिन आज, जब अपने से 11 साल बड़ी लड़की को दिल दे बैठे थे अभिनेता

Happy Birthday Saif Ali Khan: सैफ अली खान की दो बहने हैं सोहा अली खान जो बॉलीवुड में एक्ट्रेस है और दूसरी सबा अली खान जो एक ज्वैलरी डिज़ाइनर है। आइयें उनके जन्मदिन के खास मौके पर नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान के बारें में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड के छोटे नवाब एक्टर सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। नवाब खानदान और फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले सैफ ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने एक्शन,कॉमेडी और रोमांटिक मूवी यानी हर जॉनर की मूवी की हैं। अपने 29 साल के फिल्मी करियर में एक्टर को साल 1994 में आई फिल्म ‘ये दिल्लगी’ और एक्शन फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से’  पहचान हासिल हुई और दोनों फिल्में साल 1994 में रिलीज हुई थी। सैफ अली खान के दादा हरियाणा के पटौदी रियासत के नवाब थे, इसी कारण से उन्हें पटौदी रियासत का छोटा नवाब कहा जाता है। सैफ अली खान भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी के बेटे हैं जबकि उनकी मां शर्मिला टैगोर हिन्दी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं। सैफ अली खान की दो बहने हैं सोहा अली खान जो बॉलीवुड में एक्ट्रेस है और दूसरी सबा अली खान जो एक ज्वैलरी डिज़ाइनर है। आइयें उनके जन्मदिन के खास मौके पर नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान के बारें में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं-

टीवी एडवरटाइजमेंट में बतौर एक्टर दिखे

एक्टर ने हिमाचल प्रदेश के लॉरेंस स्कूल सनावर में अपनी स्कूली पढ़ाई कम्पलीट की, और फिर लॉकर्स पार्क स्कूल और विनचेस्टर कॉलेज में अपनी हायर स्टडीज को पूरा किया यह कॉलेज यूके में है। सैफ अली खान जब अपनी पढ़ाई पूरी करके यूके से वापस आए तब उन्होंने कुछ महीनों के लिए दिल्ली में एक एडवर्टाइजमेंट फर्म में काम किया था। उनके एक फैमिली फ्रेंड के प्रेशराइज करने पर उन्होंने ग्वालियर की शूटिंग में एक टीवी एडवरटाइजमेंट में बतौर एक्टर काम किया।

11 साल बड़ी अमृता को दिल दे बैठे

फिल्म बेखुदी की शूटिंग के वक्त जब सैफ अली खान ने पहली बार अमृता सिंह को देखा तभी वह पहली नजर में एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे। एक्टर सैफ की मां शर्मिला टैगोर को अमृता और सैफ का रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था क्योंकि अमृता सैफ से उम्र में काफी बड़ी थी, लेकिन अपनी मां की मर्जी के खिलाफ जाकर सैफ ने अमृता सिंह से साल 1991 में शादी की थी।सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं,बड़ी बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान, इसके बाद दोनों के बीच काफी फासले आने लगे और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था।

Exit mobile version