News Room Post

प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले को बॉलीवुड का मिला समर्थन

देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च रात को बारह बजे से लेकर अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देश की भलाई को ध्यान में रखते हुए दिए गए प्रधानमंत्री के इस आदेश को सिर आंखों पर लिया है।

bollywood support lockdown

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च रात को बारह बजे से लेकर अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देश की भलाई को ध्यान में रखते हुए दिए गए प्रधानमंत्री के इस आदेश को सिर आंखों पर लिया है।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस पर कविता लिखी है, जो कुछ इस प्रकार है, “हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम; ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी!”

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने ट्वीट किया, “दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वह करीम है रहीम है और वही मुश्किलकुशा भी..मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि घर में रहें और कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।”

मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, “हम सभी एक ऐसे मोड़ पर हैं, जहां हमें रुकने, सुनने और 21 दिनों तक पूरे भारत में लॉकडाउन करने में सरकार की मदद करनी चाहिए। डर की इस घड़ी में घबराने और अफवाह फैलाने की नहीं, बल्कि एकजुट रहने, मानवता, बलिदान और उम्मीद की आवश्यकता है।”

अर्जुन कपूर, अदिति रॉव हैदरी, प्रसून जोशी, ईशा देओल, शाहिद कपूर जैसे तमाम सितारों ने इसे अपना समर्थन देते हुए लोगों से इसका पालन अच्छे से करने की अपील की है।

Exit mobile version