नई दिल्ली। बॉलीवुड की स्टार डीवा जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों से सभी का दिल जीत लेती हैं। धड़क से करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी की एक्टिंग को बवाल, मिली, जैसी फिल्मों में खूब सराहा गया है। एक्ट्रेस की इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। पहली बार एक्ट्रेस ने खुलकर अपने ‘पहले सीरियस बॉयफ्रेंड’ के बारे में बात की हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके माता-पिता की वजह से ही उनका रिश्ता नहीं टिक पाया।
माता-पिता की वजह से टूटा पहला रिश्ता
स्वाइप राइड को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने अपने पहले बॉयफ्रेंड के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड..वहीं सब हम चुप-चुप के मिलेंगे, झूठ बोल-बोल कर, एक दूसरे के बारे में हमने काफी झूठ बोला लेकिन हमारा रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला,क्योंकि मुझे बहुत झूठ बोलना पड़ा और माँ और पिताजी ने कहा, ‘नहीं, तुम्हारा कभी कोई बॉयफ्रेंड नहीं होगा’। पहले मुझे लगा कि कितने रूढ़िवादी हैं लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि झूठ बोलने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि वो हमारे माता-पिता है और उनके साथ पारदर्शिता रखने से काफी कुछ बदल सकता है।
शिखर पहाड़िया के साथ रिश्ते में हैं एक्ट्रेस
जाह्नवी ने इंटरव्यू में इस बात को भी स्वीकारा की, प्यार ने उनकी जिंदगी को भी काफी प्रभावित किया है। उन्हें खिड़की के बाहर देखना, बारिश की बूंदों को गिरते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। एक्ट्रेस के निजी जीवन की बात करें तो एक्ट्रेस का नाम शिखर पहाड़िया के साथ जुड़ रहा है। दोनों को साथ में तिरुपति मंदिर से लेकर नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक सेंट्रल के लॉन्च पर भी देखा गया था। हालांकि दोनों में से किसी ने भी रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है।