News Room Post

The Elephant Whisperers: ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री के बोम्मन-बेली का डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस पर गंभीर आरोप, भेजा लीगल नोटिस

the elephant whisperers

नई दिल्ली। ऑस्कर (Oscar Awards) जीतकर इतिहास रचने वाली फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) को आपने देखा जरूर होगा। फिल्म को जब ऑस्कर मिला था तब भी इसकी काफी सराहना की गई थी। अब इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले बोमन और बेली ने डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बोमन-बेली की ओर से डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस को लीगल नोटिस भी भेजा गया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

क्या है पूरा मामला

फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में नजर आए बेली और बोमन ने आरोप लगाया है कि अभी तक मेकर्स की तरफ से उन्हें फिल्म की पेमेंट नहीं की गई है। डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और सिख्या एंटरटेनमेंट पर आरोप लगाते हुए बेली और बोमन ने 2 करोड़ रुपए मांगे हैं। PTI के मुताबिक, बोमन और बेली की ओर से जो नोटिस भेजा गया है उसमें कहा गया है कि हमें किसी तरह की फिक्स्ड पेमेंट के लिए नहीं कहा गया था लेकिन ये कहा गया था कि घर दिया जाएगा। गाड़ी दी जाएगा साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। मेकर्स की तरफ से हमें फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा दिए जाने की बात कही गई थी। लेकिन मेकर्स ने अभी तक उन्हें उनकी पेमेंट दी है।

आगे बोमन और बेली ने ये भी आरोप लगाया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से दी गई आर्थिक सहायता को भी मेकर्स ने हड़प लिया है।

फिल्म में निभाया था मेन किरदार

इस फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) में बोमन और बेला ने ही मुख्य किरदार निभाया था। बोमन और बेला की कहानी को ही फिल्म में दर्शाया गया था। लोगों का फिल्म को खूब प्यार मिला था। फिल्म को ऑस्कर मिला तो बोमन और बेली भी खूब लोकप्रिय हुए। हालांकि इस वक्त वो डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस पर लगाए गए आरोपों को लेकर चर्चा में हैं।

Exit mobile version