News Room Post

Boycott Pathaan: बॉयकॉट पठान पर बोले अभय देओल, बोले- बॉयकॉट वालों को अपनी मूर्खता पर…

नई दिल्ली। पठान फिल्म का बॉयकॉट हो रहा है। थिएटर में पठान के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। लोग पठान फिल्म के प्रति विरोध जता रहे हैं और फिल्म को न देखने की अपील कर रहे हैं। लगातार फिल्म का बहिष्कार चल रहा है। गुजरात के एक सिनेमाघर में हाल ही में दिखा जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर में घुसकर प्रदर्शन किया। बॉयकॉट ट्रेंड इतनी तेज़ी से बढ़ा है कि सुनील शेट्टी जैसी कलाकार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना पड़ रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में हस्तक्षेप करें और प्रधानमंत्री मोदी से भी हस्तक्षेप करने को कहें। इसके अलावा पठान फिल्म के सपोर्ट में आशा पारेख ने हाल ही में अपनी बात कही और वहीं अब एक्टर अभय देओल ने भी पठान फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है। यहां हम इसी बारे में बताने वाले हैं।

आपको बता दें हाल ही में अभी देओल नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ट्रायल बाय फायर में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में वो अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज को 13 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। ट्रायल बाय फायर के प्रमोशन पर बात करते हुए अभय देओल ने पठान फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अभी देओल ने पठान फिल्म के बॉयकॉट को लेकर कहा है- “यह कोई पहली बार नहीं है। ऐसा पहले भी हो चुका है। यदि आप आज कि दुनिया में देखेंगे तो ये पोलेराइज़्ड हो चुका है। आज आसानी से किसी भी बात को या चीज़ को मुद्दा बनाया जा सकता है। बहुत से लोग ये करते हैं और कर भी रहे हैं और यह सम्भव है कि आप जो भी चाहें उसे मुद्दा बना सकते हैं।

अभय देओल ने साथ में ये भी बताया कि आजकल नेगेटिव खबरें और बातें बहुत जल्दी से फैलती हैं। उन्होंने बताया कि आज से आने वाले 50 साल बाद जब लोग पीछे मुड़कर देखेंगे तो उन्हें अपनी मूर्खता पर पछतावा भी होगा। अभय देओल के हिसाब से बॉयकॉट कल्चर पूरी तरह से मूर्खता है जो दर्शक आज ऐसा कर रहे हैं उन्हें अपनी मूर्खता पर आने वाले समय में बहुत पछतावा होगा।

Exit mobile version