News Room Post

Boycott Pathaan: पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने में दिखाया गया अश्लील कंटेंट, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दे दी ये चेतावनी

नई दिल्ली। पठान फिल्म के बॉयकॉट का शोर और भी तेज़ी से शुरू हो चुका है। आज से चार महीने पहले शुरू हुआ पठान का विवाद एक बार फिर शुरू हो चुका है। इस बार बॉयकॉट पठान की ट्रेंड होने की वजह पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग है। बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने जो जो कॉस्ट्यूम पहनी है। उसी कारण से फिल्म पर विवाद खड़ा हो गया है। लगातार बॉयकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है और दर्शक फिल्म को न देखने का मन बना रहे हैं। पठान फिल्म का बॉयकॉट इतनी तेज़ी से हो रहा है कि जो उसके सपोर्ट में उनकी आवाज़ भी इस बॉयकॉट में दबी जा रही है। इससे पहले लाल सिंह चड्ढा का भी इसी तरह से बॉयकॉट हुआ था और तब लोगों से लेकर नेताओं ने फिल्म का बहिष्कार किया था। अब एक बार फिर बेशरम रंग गाने का बहिष्कार जनता के साथ नेता भी कर रहे हैं। पठान फिल्म के बहिष्कार को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मत रखा है। मध्य्प्रदेश के गृहमंत्री का पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग पर क्या बयान है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने भी पठान फिल्म के गाने को लेकर आपत्ति दर्ज़ कराई है और उनका कहना है,”फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं, ये विचारणीय होगा।”

यहां पर नरोत्तम मिश्रा ने साफ़ तौर पर मेकर्स से कहा है कि वो इस फिल्म के गाने में जो भी आवश्यक परिवर्तन हैं वो करें नहीं तो फिल्म की मध्य प्रदेश में रिलीज़ पर भी रोक लग सकती है। जनता पहले ही फिल्म के गाने को अश्लील बता रही थी और जनता का कहना था कि इस तरह की कॉस्ट्यूम का प्रयोग भगवा को बदनाम करने की साजिश है। जिसे लेकर अब नरोत्तम मिश्रा का बयान आ गया है और उन्होंने भी गाने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है और गाने में सुधार करने की बात की है।

अब गाने में सुधार होता है या नहीं और फिल्म का बहिष्कार जारी रहता है या नहीं ये तो वक़्त बताएगा। लेकिन जिस तरह से जनता पठान फिल्म और गाने का विरोध कर रही थी अब नरोत्तम मिश्रा का भी बयान फिल्म को बहिष्कार करने के लिए आ गया है। नरोत्तम मिश्रा ने इससे पहले लाल सिंह चड्ढा फिल्म के लिए भी आपत्ति दर्ज़ कराई थी और समय समय पर फिल्मों को लेकर वो अपना विरोध दर्ज़ कराते रहते हैं।

Exit mobile version