News Room Post

Boycott Pathaan: पठान फिल्म के विरोध में चल रहा हैशटैग Shame On Shah Rukh Khan क्या है, अब इस तरह पठान बॉयकॉट

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पठान फिल्म की रिलीज़ में कुछ दिन ही बचे हैं। 10 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाना है। पहले से ही बेशरम रंग गाने को लेकर काफी विवाद हो चुका है। पठान फिल्म का बहिष्कार तेज़ी से है। गुजरात के सिनेमाघरों में जब से हंगामा हुआ है तब से सिनेमाघर के मालिक भी पठान फिल्म को लेकर थोड़ा सा सख्ते में आ गए हैं। ऐसे में हर दिन पठान फिल्म को लेकर ट्विटर पर हैशटैग चलते रहते हैं। कभी पठान फिल्म को चाहने वाले हैशटैग चलाते हैं तो हर रोज पठान बॉयकॉट हैशटैग तो चलता ही रहता है। ऐसे में काफी ज्यादा विरोध होने के बाद आज ट्विटर पर #shameonshahrukhkhan चल रहा है। जहां पर लोग शाहरुख के पुराने बयानों और पुराने विचारों और उनकी फिल्मों के कारण अपना विरोध दर्ज़ करा रहे हैं। यहां पर हम आपको बताने वाले आखिर पठान फिल्म को लेकर शाहरुख खान के खिलाफ चल रहे #shameonshahrukhkhan क्या है।

शेम ऑन शाहरुख खान ये कुछ नहीं बल्कि शाहरुख खान के खिलाफ और उनकी फिल्म पठान के खिलाफ चलाया जाने वाला ही ट्विटर ट्रेंड है। दर्शक इस ट्रेंड के माध्यम से शाहरुख खान के पुराने विचारों और फिल्मों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। शाहरुख खान शर्म करो, बॉलीवुड की गंदगी ये ट्रेंड ट्विटर पर लगातार चलता रहता है।

आपको बता दें लोगों को समस्या है कि आखिर शाहरुख खान जिस तरह से बेशरम रंग गाने में अश्लीलता को परोस रहे हैं उससे समाज पर बुरा असर पड़ता है। एक बार फिर से ये आवाज़ उठ रही है जब लोगों को लगने लगा है कि बॉलीवुड वाले समाज में गंदगी फैलाने का काम कर रहे हैं। पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में जिस तरह से दीपिका पादुकोण डांस कर रही हैं और जिस तरह के कपडे दीपिका पादुकोण ने पहन रखें हैं लोगों को वो अश्लील लग रहे हैं और लोगों का मानना है कि ये बॉलीवुड की गंदगी है जिससे शाहरुख खान को शर्म करनी चाहिए। जो अपनी फिल्मों के माध्यम से हमेशा ऐसा कंटेंट ही प्रस्तुत करते हैं और उनकी फिल्में देखने से समाज पर दूषित प्रभाव पड़ता है।

इसके अलावा शाहरुख खान का इन्टोलेरेंस वाला बयान भी खूब वायरल हो रहा है और साथ ही साथ दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर भी शाहरुख खान ट्रोल हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि दीपिका पादुकोण तथाकथित टुकड़े-टुकड़े या कह लें जेएनयू के लोगों के साथ खड़ी दिखीं थी, लोगों का मानना है कि दीपिका पादुकोण उन लोगों के साथ खड़ी थीं जो देश को तोड़ना चाहते हैं। ऐसे में शाहरुख खान का उनके साथ काम करना और उनके इन्टोलेरेंस के बयान के कारण लोग shameonshahrukhkhan नाम का ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे हैं। पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी देखना ये होगा कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस करती है।

Exit mobile version