News Room Post

Kangana Ranaut: ऐसी सरकार लाओ जो दंगों को कंट्रोल कर सके, नहीं तो बुलडोजर भिजवा दें…कंगना ने कसा गहलोत सरकार पर तंज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पहले ही से हमेशा मोदी सरकार की मुरीद रही हैं। वो हमेशा से सरकार के सपोर्ट में लोगों से अपील करती आई हैं। अब उन्होंने खुलेआम राजस्थान सरकार पर तंज कसा है। एक्ट्रेस ने राजस्थान में करौली और जोधपुर में दो समुदायों के बीच हालिया झड़पों को लेकर सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को फटकार लगाई है। बता दें कि एक्ट्रेस ने ये बयान अपनी फिल्म धाड़क के प्रमोशन के दौरान दिया। जिसकी अब खूब तारीफ भी हो रही है। कंगना रनौत  जयपुर के राजमंदिर में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी जहां उन्होंने बातों ही बातों में राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया है।

बुलडोजर भिजवा दें-कंगना रनौत

कंगना ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा कि ऐसी गवर्नमेंट राजस्थान में भी लाओ, जो क्राइम मिटाए…नहीं तो वहां भी बुलडोजर भिजवा दिए सकते हैं। बुल्डोजर शब्द ही ऐसा है जो चुनाव से पहले से लेकर अभी तक सिर्फ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ इशारा करता है।  एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि  बुल्डोजर ले आएं तो सब ठीक हो जाएगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की हालिया घटनाओं की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अपना बचाव करते हुए राजस्थान कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भगवा पार्टी द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए राज्य में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश थी।


राजनीति पर एक्ट्रेस ने की खुलकर बात

कंगना ने इसके अलावा राजनीति पर भी खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने भी एक राजनेता का रोल प्ले किया है और उसे बहुत करीब से जाना है। एक राजनेता की जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। उनका सफर भी एक करियर की तरफ होता है।मुझे अंदाजा हो गया है कि वो भी एक करियर है. उसके दांव-पेंच और बारीकियां सीखी हैं। वो एक अलग स्ट्रगल है।  इस मौके पर उनके साथ एक्टर अर्जुन रामपाल भी मौजूद थे जो फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।

Exit mobile version