News Room Post

Bafta TV Awards 2023: ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवार्ड का आगाज, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

नई दिल्ली। ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन अवॉर्ड का आगाज हो चुका है और रॉयल फेस्टिवल हॉल में अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया गया है। जैसे भारत में इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड होता है, वैसे ही इंग्लैंड में भी ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन अवार्ड का आयोजन हर साल किया जाता है। इस बार अवॉर्ड शो में ‘आई एम रुथ’ ने सिंगल ड्रामा में जीत हासिल की, जिसने बीबीसी थ्री के ‘लाइफ एंड डेश इन द वेयरहाउस को भी पछाड़ दिया है। इस अवॉर्ड शो को रोमेश रंगनाथ और कॉमेडियन रॉब बेकेट होस्ट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि किसकी झोली में कौन सा अवार्ड गिरा।

ये रही विनर्स की लिस्ट……….

कॉमेडी शोज में महिलाओं को मिले अवॉर्ड
Am I Being Unreasonable?(शो) – डेज़ी मे कूपर
Cunk on Earth( टेलीविजन सीरीज)- Diane Morgan (बीबीसी-2)
Meet the Richardsons (कॉमेडी शो)- लुसी ब्यूमोंट

बेस्ट ड्रामा सीरीज- Bad Sisters (Apple TV Plus)
बेस्ट मिनी सीरीज- Mood (BBC Three)
बेस्ट इंटरनेशनल ड्रामा- Dahmer – Monster: The Jeffrey Dahmer Story (Netflix)
बेस्ट एंटरटेनमेंट प्रोग्राम- Claudia Winkleman – The Traitors (BBC One)

बेस्ट वास्तविकता और निर्मित तथ्यात्मक शो- Children of the Taliban (Channel 4)
बेस्ट स्क्रिप्टिड कॉमेडी शो- Derry Girls (Channel 4)
बेस्ट एंटरटेनमेंट कॉमेडी प्रोग्राम- Friday Night Live (Channel 4)

बेस्ट लीड एक्ट्रेस- Kate Winslet – I Am Ruth (Channel 4)
बेस्ट लीड एक्टर- Ben Whishaw – This is Going to Hurt (BBC One)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- Adeel Akhtar – Sherwood (BBC One)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- Anne-Marie Duff – Bad Sisters (Apple TV Plus)

Exit mobile version