News Room Post

Shehnaaz Gill: ‘यार का सताया हुआ है’ गाने का बीटीएस शहनाज ने किया शेयर, एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

Shehnaaz Gill: शहनाज गिल और नवाजुद्दीन का गाना 'यार का सताया हुआ है' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह गाना लव-ब्रेकअप पर अपनाया गया है। गाने की शूटिंग के दौरान का बीटीएस शहनाज ने अपने अकाउंट में शेयर किया है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे है।

नई दिल्ली। शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियों में है। एक्ट्रेस का एक गाना आया हैं जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी है। नवाज और शहनाज का गाना ‘यार का सताया हुआ है’ लोग काफी पसंद कर रहे है। इस गाने में आपको शहनाज और नवाज की बहुत शानदार लव स्टोरी दिखेगी। इस गाने को कल डीएम-देशी मैलोडीज ने साझा किया है। एक दिन में इस गाने को 9.6 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना अब नंबर-2 पर ट्रेंड भी कर रहा है। अब इस गाने के शूटिंग के दौरान शहनाज ने जो भी मस्ती की हैं उसका वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है।

‘यार का सताया हुआ है’ गाने का बीटीएस शहनाज ने किया शेयर

दरअसल, शहनाज गिल और नवाजुद्दीन का गाना ‘यार का सताया हुआ है’ को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह गाना लव-ब्रेकअप पर अपनाया गया है। गाने की शूटिंग के दौरान का बीटीएस शहनाज ने अपने अकाउंट में शेयर किया है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस बीटीएस में शहनाज झूमती दिख रही है। साथ ही उनके नवाज और इस गाने की पूरी टीम है। शहनाज इस दौरान रेड कलर के सूट में दिखाई दे रही है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

शहनाज के डांस को देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा शहनाज़ को ऐसा ख़ुश देख के बहुत राहत मिलती है। उसकी मुस्कुराहट लाखों दिलों को खुश कर देती है। वहीं दूसरे यूजर लिखते हैं कि लास्ट पार्ट के लिए एक बनता है। वहीं एक यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं एक शब्द सच्चा शुद्ध और विनम्र व्यक्ति। वहीं एक यूजर ने लिखा वाह क्या डांस किया है शहनाज जी ने। वहीं एक यूजर ने लिखा मैं इस वीडियो को अब तक 50 बार देख चुकी हूं।

Exit mobile version