News Room Post

Taali: ‘ताली’ की स्क्रिप्ट पहली नजर में आई पसंद, पर हामी भरने में लगाए थे 6 महीने, जानिए क्यों लिया सुष्मिता सेन ने इतना समय

Taali

नई दिल्ली। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। अपने समय में तो एक्ट्रेस ने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता ही लेकिन अभी भी वो अपने काम से लोगों के बीच चर्चा में आ जाती है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ताली’ (Taali) को लेकर चर्चा में है। फिल्म में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली है। फिल्म में ट्रांसजेंडर श्रीगौरी की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म पूरी तरफ से तैयार हैं और कुछ दिनों बाद फिल्म रिलीज भी होने वाली है लेकिन इस बीच अब मेकर्स ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए ‘ताली’ के मेकर अर्जुन-कार्तिक ने कहा कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने फिल्म ताली की स्क्रिप्ट देखते ही पसंद कर ली थी। वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड भी थी लेकिन फिर भी उन्होंने हामी भरने में 6 महीने का वक्त लिया। मेकर्स ने बताया कि एक्ट्रेस को स्क्रिप्ट पसंद आई थी लेकिन वो इसे पहले अच्छे से समझना चाहती थी। लगातार 6 महीनों तक एक्ट्रेस इस स्क्रिप्ट को पड़ती रही। वो इसकी गहराई में उतर गई थी। यहां तक की सुष्मिता को फिल्म का एक-एक सीन इस तरह से रट गया था कि जब फिल्म की शूटिंग होती थी और थोड़ा भी हम इधर उधर करते थे तो वो हमें टोक दिया करती थी और बोला करती थी यहां तो ये होना था..इसे बदल दिया है क्या ?

आगे सुष्मिता सेन को लेकर ‘ताली’ के मेकर अर्जुन-कार्तिक ने कहा कि सुष्मिता सेन ही हमारी फिल्म के लिए पहली चॉइस थी। हमने सुष्मिता को इसलिए चुना क्योंकि फिल्म में हमें ट्रांसजेंडर के अलावा एक मां की भी फिलिंग्स दर्शानी थी। सुष्मिता भी एक मां हैं इसलिए हमारी शुरु से ही पसंद सुष्मिता रहीं। आगे मेकर्स ने बताया कि अब तक ट्रांसजेंडर का किरदार मेल एक्टरों को मिला है। फीमेल एक्ट्रेसों ने कभी इस किरदार को नहीं दिखाया गया है। ऐसे में ये लोगों के लिए भी एक्साइटमेंट भरा रहेगा। यहां बता दें कि 15 अगस्त को इसे रिलीज किया जाना है। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख पाएंगे।

Exit mobile version