News Room Post

Call Me Bae OTT Release Date In Hindi: बड़े पर्दे के बाद OTT पर डेब्यू के लिए तैयार अनन्या पांडे, जानें कब रिलीज होगी Call Me Bae

Call Me Bae OTT Release Date In Hindi: शो का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा किया है, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, सोमेन मिश्रा, अपूर्व मेहता ने किया है। शो को  धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की रिलीज डेट की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म मई के आखिरी हफ्ते तक रिलीज हो जाएगी।

नई दिल्ली। कई फिल्मों में अपना एक्टिंग का हुनर दिखाने के बाद अनन्या पांडे अब ओटीटी पर धमाल बचाने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ओटीटी पर डेब्यू करने को तैयार है और मई तक आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिख सकती हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस के ओटीटी शो कॉल भी बे। इस शो में अनन्या फैशन की टिप्स देती दिखेंगी और अपनी पर्सनल लाइफ को भी पर्दे पर जीती दिखेगीं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज हो रही है और आप इसे कहां देख पाएंगे।


कब और कहां होगी रिलीज

अनन्या पांडे की कॉल भी बे मई तक रिलीज हो सकती है और शो अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा। शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। एक प्रोमो में एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ दिख रही है, जिसमें वो वरुण को फैशन टिप्स देती दिख रही हैं। एक्टर वरुण को उनके अंडरवियर का कलर बताती है कि ये न तो ब्लू है और या नहीं टरक्वॉइश है। ये cerulean है।


क्या है शो की असल कहानी

कॉल भी बे में अनन्या पांडे एक अरबपति फैशन आइकन का रोल कर रही हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखी थी। अरबपति फैशन आइकन एक बड़े घोटाले में भी फंस जाती है, जिससे उनकी जिंदगी में जबरदस्त बदलाव आता है। ये ट्विस्ट एंड टर्न्स आपको भी देखने में मजेदार लगने वाले हैं। शो में अनन्या का अलग ही अवतार देखने को मिलने वाला है, जो अभी तक फिल्मों में नहीं दिखा है।


करण जौहर हैं फिल्म के प्रोड्यूसर

शो का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा किया है, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, सोमेन मिश्रा, अपूर्व मेहता ने किया है। शो को  धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की रिलीज डेट की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म मई के आखिरी हफ्ते तक रिलीज हो जाएगी। जबकि फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे।

 

Exit mobile version