News Room Post

Carlo Bonomi Death: किड्स सीरीज ‘पिंगु’ की ओरिजिनल वॉइस कहलाने वाले कार्लो बोनोमी ने 85 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली। किड्स सीरीज ‘पिंगू’ की ओरिजिनल वॉइस के रूप में पॉपुलर कार्लो बोनोमी का निधन हो गया। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कार्लो की मौत 6 अगस्त, 2022 को मिलान शहर में हुई। कार्लो बोनोमी के निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। कुछ लोग कार्लो को श्रद्धांजलि दे रहे है तो कुछ फैंस इस खबर पर विश्वास तक नहीं कर पा रहे हैं।

कार्लो की मौत के बाद एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘रेस्ट इन पीस टू कार्लो बोनोमी, वह व्यक्ति जिसने पिंगू के नाम से प्रसिद्ध छोटे पेंगुइन को आवाज दी थी। मैं आपका नॉट नॉट कभी नहीं भूलूंगा।’ वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘कार्लो, आप मेरे  बचपन की कई प्रतिभाओं में से एक थे, जो हर एक ‘पिंगू’ कैरेक्टर को अपनी वॉइस और साउंड इफेक्ट प्रदान करते थे। प्यारा पेंगुइन हमेशा आपकी विरासत का हिस्सा रहेगा। मेक-मेक (मेरा मतलब है नॉट-नॉट)!’

‘पिंगु’ बच्चों का टीवी शो है, जिसका टेलीकास्ट 1986 से 2006 के बीच हुआ था। इस सीरीज में पेंगुइन ‘पिंगू’, अंटार्कटिका के एक इग्लू में अपने पिता, माता और छोटी बहन के साथ रहता था। इस शो की खासियत ये थी कि इस शो के सभी कैरेक्टर्स कॉमेडिक रैंबल्स के साथ बात करते थे।

Exit mobile version