News Room Post

करोड़ों की गाड़ियां और एक से ज्यादा घर, रहीसी के मामले में करोड़पति हैं शाहिद कपूर, जानें कितनी है Net Worth

नई दिल्ली। ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Net Worth)का एक्टिंग के मामले में कोई जवाब नहीं है। कबीर सिंह जैसी फिल्म कर एक्टर(Shahid Kapoor Net Worth) ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था और अब कृति सेनन के साथ फिल्म कर छा गए हैं। एक्टर की करियर की शुरुआत काफी अच्छी रही है। फिल्मों के हिट के साथ-साथ एक्टर ने पर्सनल लाइफ में भी काफी तरक्की की है। एक्टर के पास आलीशान(Shahid Kapoor House) घर से लेकर लग्जरी गाड़ियां भी हैं। तो चलिए जानते हैं कि शाहिद (Shahid Kapoor Net Worth) कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और कितने महंगे शौक रखते हैं।


लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं एक्टर

मीडिया रिपोर्ट की मानें को साल 2023 तक एक्टर (Shahid Kapoor Net Worth) की कुल नेटवर्थ 300 करोड़ के आस-पास है। एक्टर के पास 56 करोड़(Shahid Kapoor House) का मुंबई में घर भी है। एक्टर प्रॉपर्टी में भी निवेश करते हैं और उनके पास 1 से ज्यादा घर हैं। मुंबई के जुहू में भी एक्टर का एक घर है जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये हैं। एक्टर लग्जरी गाड़ियों(Shahid Kapoor Car Collection) को शौकीन है और एक्टर की हर गाड़ी की कीमत करोड़ो में है। शाहिद के पास  मर्सिडीज बेंज ए 400, पोर्शे कैनी जीटीएस, मर्सिडीज बेंज जीएल क्लास और जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके अलावा शाहिद बाइक का भी शौक रखते हैं। उनके पास Ducati बाइक है, जिसकी कीमत 12 लाख है।


एक्टर ने घटा दी अपनी फीस

एक्टर की फीस की बात करें तो फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपये लिए है। पहले एक्टर की फीस 35-40 करोड़ थी लेकिन रंगून, बत्ती गुल, मीटर चालू और जर्सी जैसी फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने अपनी फीस घटा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद महीने का 3 करोड़ कर कमा लेते हैं। एक्टर कई प्रोडक्ट को एंडोर्स करते हैं और विज्ञापन भी करते हैं।

Exit mobile version