News Room Post

Sushant Case: सुशांत की बहनों पर लगे आरोपों को लेकर सीबीआई ने कही ऐसी बात कि दंग रह जाएंगे आप

sushant cbi

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई का नया बयान सामने आया है। जिसमें एजेंसी ने सुशांत की बहनों पर लगे आरोपों को काल्पनिक बताया है। दरअसल, रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) ने उनकी बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे लेकर सीबीआई ने मुंबई हाईकोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने बुधवार को मुंबई हाई कोर्ट को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों पर जो आरोप लगाए हैं, वह ज्यादातर काल्पनिक हैं। इसलिए अनुमानों के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है।

FIR रद्द करने की मांग की

रिया चक्रवर्ती ने यह आरोप लगाया था कि जून 2020 में नकली प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर सुशांत ने बैन दवाइयां खरीदी थीं। सुशांत की बहनों ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की अर्जी मुंबई हाई कोर्ट में लगा दी है। सीबीआई ने इस संदर्भ में कहा कि एफआईआर दर्ज करने से पहले मुंबई पुलिस को छानबीन करनी चाहिए थी।

रिया के आरोप है काल्पनिक- सीबीआई

रिया चक्रवर्ती ने अपने आरोपों में कहा है कि जून 2020 में नकली प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर सुशांत ने बैन दवाइयां खरीदी थीं। सीबीआई का कहना है कि रिया ने सुशांत की बहनों के खिलाफ जिन आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज की है, वह ज्यादातर काल्पनिक और अंदाजन है।

Exit mobile version