News Room Post

सुशांत के घर पहुंची सीबीआई, रिया के भाई शोविक और सैमुअल का हुआ कोरोना टेस्ट

sushant FI

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच के सिलसिले में सीबीआई (CBI) की एक टीम शनिवार की सुबह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर एक बार फिर पहुंची। इससे पहले भी सीबीआई सुशांत के घर का दौरा कर चुकी है।

इस बार, वे अभिनेता की बहन मीतू सिंह को लेकर बांद्रा पश्चिम में स्थित मोंट ब्लैंक बिल्डिंग में गए, जहां सुशांत 14 जून को मृत पाए गए थे। यहां सीबीआई कि टीम अपनी जांच करेगी।

एम्स की टीम के साथ क्राइम सीन होगा रीक्रिएट

सुशांत के घर सीबीआई टीम के साथ एम्स की टीम भी पहुंची है। कहा जा रहा है कि बहन और स्टाफ की मौजूदगी में क्राइम सीन रीक्रिएट होगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अभिनेता की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया।

शोविक और सैमुअल का हुआ कोरोना टेस्ट

आज दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश से पहले कोरोना जांच कराई गई। एनसीबी के उपनिदेशक (संचालन) केपीएस मल्होत्रा ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजन इब्राहिम को मुंबई के सायन अस्पताल में कोविड-19 परीक्षण के लिए लाया गया है।’ हालांकि एनसीबी अभी शोविक-सैमुएल का ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा।

Exit mobile version