नई दिल्ली। कल का दिन भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बेहतरीन रहा क्योंकि न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 397 रन का टारगेट न्यूजीलैंड को दिया, जबकि न्यूजीलैंड 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके अलावा विराट कोहली ने भी कल सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने अपने करियर का 50 वां वनडे शतक जड़ा। जबकि शमी ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से 7 विकेट चटका दिए। टीम इंडिया के जीतने से पूरा देश खुश है। बॉलीवुड स्टार भी अनोखे तरीके से स्टार्स को बधाई दे रहे हैं। शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन ने मैच पर प्रतिक्रिया दी है।
शाहरुख और अमिताभ ने लुटाया प्यार
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर टीम को जीत की बधाई दी है। उन्होंने टीम का टॉफी के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा- याय बॉयज!!! टीम स्पिरिट और खेल का ऐसा प्रदर्शन शानदार। अब फाइनल जीतने तक….शुभकामनाएं…भारत!!!’ जबकि अमिताभ बच्चन ने लिखा- “टी 4831 – जब मैं नहीं देखता तो हम जीतते हैं!”साउथ के सुपर स्टार मोहनलाल ने भी टीम को जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “विश्व कप सेमीफाइनल में उल्लेखनीय जीत के लिए #TeamIndia को बधाई! विराट कोहली को उनकी रिकॉर्ड-सेटिंग पारी और मोहम्मद शमी के मास्टर क्लास के लिए बधाई। आइए इस फॉर्म को जारी रखें और फाइनल में इतिहास बनाएं।
T 4831 – when i don’t watch we WIN !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023
अनुपम खेर ने की तारीफ
अनुपम खेर ने भी टीम और खासकर विराट कोहली को जीत की बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “और इस तरह @virat.kohli ने इतिहास रच दिया। और हम सभी भारतीय गर्व से आनंदित हुए! जय हो! अमर रहे!! #WorldCup2023 #क्रिकेट।” गदर स्टार सनी देओल ने भी पोस्ट कर लिखा- किंग की जीत! वानखेड़े इतिहास का गवाह है क्योंकि किंग कोहली ने अपना 50 वां वनडे शतक पूरा किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया। @विराट कोहली द्वारा अभूतपूर्व उपलब्धि।” बॉबी देओल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “और उन्होंने इसे फिर से किया! #इतिहास बनाना।”
.@imVkohli will continue to shatter records. @ShreyasIyer15 will grab the headlines. But my captain @ImRo45 Rohit Sharma is THE Man of the Moment.
He sets the match ablaze with his selfless knocks, setting up a stage for the entire team to shine. No milestones, just team… pic.twitter.com/DwJlCNNSve
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 15, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस वक्त भारतीय टीम की वाहवाही हो रही है। शमी और विराट कोहली तो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। यूजर्स अब सेमीफाइनल को शमीफाइनल कर रहे हैं…। मीम्स की तो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है।
शमी की धमाकेदार गेंदबाजी पर भी मीम बन रहे हैं और विकेट में उनकी एक्स पत्नी हसीन जहां की फोटो भी दिखाई जा रही है। वही विराट और अनुष्का के हैप्पी मूमेंट को भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है। खैर अब फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाला है और देखना होगा कि टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया किसके साथ होती है।