News Room Post

Gangubai Kathiawadi: आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फैंस को लगा बड़ा झटका

'Gangubai Kathiawadi

नई दिल्ली। इन दिनों आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” (Gangubai Kathiawadi) को लेकर चर्चा में बनी हुईं है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है| आपको बता दें, कि फिल्म का पहला गाना ‘ढोलीदा’ भी रिलीज हो गया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। लेकिन इस बीच आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर एक बार बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर अपनी कैंची चला दी है। जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, कि इससे पहले फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक सयज लीला भंसाली और अभिनेत्री आलिया भट्ट को समन भी भेजा था।

फिल्म में किए गए बदलाव

जहां एक ओर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ इस फिल्म में यूए सर्टिफिकेट देने के लिए सेंट्रेल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने फिल्म के कुछ सीन्स को हटवा भी दिए है। इसके साथ ही फिल्म के डॉयलॉग्स में भी बदलाव करवाए गए है। बता दें, कि फिल्म में एक सीन ऐसा भी था जिसमें भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु गंगूबाई के बालो में गुलाब लगा रहे थे। इस सीन को भी बोर्ड ने मॉडीफाय करवाया है।

जानिए क्या है फिल्म कहानी ?

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ असल कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी ‘माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ नामक किताब से उठाई गई है। गुजरात की रहने वाली गंगूबाई वकीलों के परिवार से ताल्लुक रखती थी। छोटी उम्र में ही वह एक लड़के के साथ भागकर मुंबई आ गई, लेकिन मुंबई में कदम रखने के बाद गंगू को सिर्फ धोखा ही मिला।

25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी 25 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज किया जायेगा और लगभग 4 हफ्ते के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया जायेगा।

Exit mobile version