News Room Post

Jawan Song Teaser: कल आउट हो रहा है ‘जवान’ का दूसरा गाना ‘Chaleya’, टीजर में नयनतारा संग रोमांस फरमाते दिखे SRK

Jawan Song Teaser: 'जवान' का पोस्टर हो या प्रिव्यू या फिर फिल्म का पहला गाना 'जिंदा बंदा' इन सब ने आउट होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। ऐसे में अब शाहरुख़ खान ने फैंस के एक्साइटमेंट को थोड़ा और बढ़ाते हुए अपनी फिल्म 'जवान' के दूसरे गाने 'चलेया' का टीजर रिलीज कर दिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में एक्टर भी अपने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। SRK फिल्म को लेकर हर एक अपडेट शेयर करते हैं। जिससे उनके फैंस के बीच फिल्म को लेकर बज का लेवल और हाई हो गया है। ‘जवान’ का पोस्टर हो या प्रिव्यू या फिर फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ इन सब ने आउट होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। ऐसे में अब शाहरुख़ खान ने फैंस के एक्साइटमेंट को थोड़ा और बढ़ाते हुए अपनी फिल्म ‘जवान’ के दूसरे गाने ‘चलेया’ का टीजर रिलीज कर दिया है।

‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ के हिंदी वर्जन को मशहूर गायक अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने मिलकर गाया है। गाने के बोल नए दौर के जाने-माने गीतकार कुमार ने लिखे हैं। तो वहीं गाने को संगीत दिया है अनिरुद्ध ने। फिल्म का ये गाना ‘चलेया’ हिंदी समेत तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

बात इस गाने के टीजर वीडियो की करें तो, गाने के वीडियो में SRK फिल्म में उनकी लेडी लव बनी नयनतारा के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं। गाने के चंद सेकेंड के इस वीडियो में शाहरुख़ बाहें खोलकर अपना आइकोनिक पोज करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में SRK बेहद डैशिंग लग रहे हैं। किंग ऑफ़ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख के इस रोमांटिक गाने के टीजर ने उनके फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। दर्शक किंग खान को रोमांस करता देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘जवान’ का ये दूसरा गाना ‘चलेया’ कल 14 अगस्त के दिन आउट किया जाएगा।

फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख़ खान, नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक स्पेशल एक्शन सीक्वेंस में कैमियो करती दिखेंगी। फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है। ‘जवान’ को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version