नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की स्टारर फिल्म चमकीला की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म को लेकर एक छोटा सा पोस्ट भी किया है,जिसमें रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म की रिलीज डेट करने का अंदाज भी बहुत निराला है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी।
12 अप्रैल को होगी रिलीज
चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और 12 अप्रैल को रिलीज होगी। पोस्ट को शेयर कर नेटफ्लिक्स ने लिखा-“माहौल बन जाता था जब वो छेड़ता था साज़, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज”। इम्तियाज अली के अमर सिंह चमकीला आ रहे हैं 12 अप्रैल को…सिर्फ नेटफ्लिक्स पर। बता दें कि चमकीला में एक्टर दिलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला का रोल प्ले कर रहे हैं और लीड रोल में परिणीति चोपड़ा है। इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ परिणीति ने कई गाने भी गाए हैं। उन्होंने हाल ही में इम्तियाज अली के साथ फोटो शेयर की थी और बताया कि उन्होंने फिल्म में अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखाया है। ऐसा पहली बार है जब इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ एक साथ काम कर रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
चमकीला फिल्म रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की असल जिंदगी पर बेस्ट है। अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर मिलकर म्यूजिकल बैंड चलाते थे और बहुत फेमस हो गए थे लेकिन अचानक ही उनकी हत्या कर दी जाती है और वो गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है कि उनकी हत्या किसने की। अमर सिंह फोक सिंगर थे और 20 साल की उम्र में अपने गानों से उन्होंने देशभर में धूम मचा दी थी। बताया जाता है कि जब वो सिर्फ 27 साल के थे जो अपनी पत्नी अमरजोत कौर के साथ परफॉर्म करने जा रहे थे लेकिन रास्ते में कुछ हमलावरों ने उनपर गोलियों से हमला कर दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ये कुछ वैसा ही था, जैसे बीते साल पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के साथ हुआ था।