News Room Post

95th Academy Awards: ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट हुई ‘छेलो शो’ और RRR, इस पाकिस्तानी फिल्म को भी मिली जगह

95th Academy Awards.

नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिवानों के लिए बड़ी खबर है। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 95 वें अकादमी पुरस्कारों (95th Academy Awards) के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों का नाम अगर आप जानना चाहते हैं तो आपको बता दें इस फिल्मों के नाम का ऐलान हो चुका है। 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों का जो ऐलान किया गया है उसमें डॉक्यूमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, ओरिजनल स्कोर शामिल हैं। जो लोग इंडिया से हैं उनके लिए भी अच्छी खबर है। एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के अलावा गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ यानी ‘लास्ट फिल्म शो’ ऑस्कर 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है।

दरअसल, ‘छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) (chello show) को ‘अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके अलावा ‘आरआरआर’ (rajamaouli-rrr) ने ‘नातू नातु’ के लिए संगीत (मूल गीत) कैटेगरी में अपना स्थान बनाया है। बात ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी की करें तो इसमें ‘द ब्लू काफ्तान’ ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘द क्विट गर्ल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

पाकिस्तानी फिल्म भी दौड़ में…

भारत के साथ पाकिस्तान के लिए भी इस ऑस्कर से अच्छी खबर सामने आई है। पहली बार पाकिस्तान की कोई फिल्म ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। पाकिस्तानी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को ‘बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में जगह मिली है।

आपको बता दें, बता दें कि अगले महीने 12 से 17 जनवरी तक ऑस्कर (oscars) के लिए नॉमिनेशन वोटिंग होगी और जो नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान होना है उसके लिए 24 जनवरी की तारीख को चुना गया है।

Exit mobile version