News Room Post

Oscar 2022: क्रिस रॉक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, 10 साल के लिए ऑस्कर से बैन हुए विल स्मिथ

WILL SMITH

नई दिल्ली। 94वां एकेडमी अवॉर्ड समारोह (Oscars 2022) इस बार काफी चर्चा में रहा और इसकी वजह हैं हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) जिन्होंने मंच पर सरेआम क्रिस रॉक को जोरदार तमाचा जड़ दिया था। इस घटना के बाद से ही विल स्मिथ टीवी से लेकर अखबारों सभी में छा गए। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी उनकी ही चर्चा हो रही है। जिन लोगों को पूरा मामला नहीं पता उन्हें बता दें, हुआ कुछ यूं था कि शो के होस्ट और स्टैंड-अप कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्म‍िथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्म‍िथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन को लेकर मजाक किया था। फिर क्या गुस्साए विल स्म‍िथ (Will Smith) स्टेज पर गए और कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ जड़ दिया।

पूरी महफ‍िल और लाइव शो के दौरान विल स्म‍िथ के इस थप्पड़ ने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि जब विल स्म‍िथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वो अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा भी हुए। विल स्म‍िथ ने अवॉर्ड लेते वक्त व‍िल ने अपनी हरकत पर अफसोस भी जाह‍िर किया था। जिसके उन्होंने सोशल मीड‍िया पोस्ट के जर‍िए भी घटना पर पब्ल‍िकली माफी मांगी थी। अब इस पूरे मामले को लेकर विल स्मिथ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ को ऑस्कर से 10 साल के लिए बैन कर दिए गए हैं। स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की घटना के बाद ये उनके खिलाफ ये फैसला लिया गया है।

बीते दिन शुक्रवार को Academy of Motion Pictures Arts & Sciences ने क्रिस रॉक के खिलाफ आयोजकों ने अपना फैसला सुनाया। बता दें, एकैडमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने विल स्मिथ को सजा दिए जाने को लेकर मीटिंग रखी थी जिसके बाद मीटिंग में उन्हें 10 साल के लिए ऑस्कर से बैन करने का फैसला किया गया है।


पोस्ट में विल ने मांगी थी मांफी

सोशल मीडिया पर विल स्मिथ ने घटना पर माफी मांगते हुए लिखा था, “हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था।” “मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैं लाइन से बाहर था और मैं गलत था। मैं शर्मिदा हूं और मेरे कार्यों से उस आदमी का संकेत नहीं मिला जो मैं बनना चाहता हूं। प्यार की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।”

Exit mobile version