News Room Post

भारत में OTT रिलीज के लिए तैयार है क्रिस्टोफर नोलन की Oppenheimer, इस दिन से JioCinema पर स्ट्रीम करेगी फिल्म

नई दिल्ली। हॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की साल 2023 में आई सबसे बड़ी फिल्म “ओपेनहाइमर” अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि ये फिल्म जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी पर आधारित है, जिन्होनें दूसरे विश्व युद्ध के समय परमाणु बम विकसित करने में अग्रिम भूमिका निभाई थी और उन्हें दुनिया में ”परमाणु का जनक” भी कहा जाता है। इस फिल्म में सिलियन मर्फी ने जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका निभाई है जबकि फिल्म में मैट डेमन और एमिली ब्लंट जैसे प्रसिद्ध कलाकार भी अहम किरदारों में दिखे हैं। तो आइये जानते हैं कि आखिर कब जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है ”ओपेनहाइमर”!

मार्च में स्ट्रीम करेगा ओपेनहाइमर

“ओपेनहाइमर” ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया था। दुनिया भर में फिल्म ने $950 मिलियन की कमाई की और गोल्डन ग्लोब्स में सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर ड्रामा और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित कई पुरस्कार जीते। इस फिल्म ने बाफ्टा में भी 7 अवार्ड अपने नाम किये और अब सभी की निगाहें ऑस्कर में ओपेनहाइमर के जलवे पर टिकी है। बता दें कि महीनों के इंतजार के बाद फाइनली ये फिल्म 21 मार्च से भारत में JioCinema पर स्ट्रीम करने को तैयार है।

बता दें कि ओपेनहाइमर अपनी रिलीज के साथ ही भारत में बड़े विवादों में रही थी। फिल्म के एक सीन में ओपेनहाइमर का किरादर निभाने वाले सिलियन मर्फी को से’क्स सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ते हुए दिखाया गया था। इस सीन को लेकर भारत में भयंकर विवाद हुआ था और इस फिल्म को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत में फिल्म को OTT रिलीज के बाद क्या प्रतिक्रिया मिलती है।

Exit mobile version