News Room Post

Aoora in Bigg Boss 17: Aoora के कलर पर फिदा है ‘Colors’, K- पॉप सिंगर के इन टॉप-5 लुक्स ने बनाया सलमान खान को भी दीवाना

नई दिल्ली। कोरियन पॉप सिंगर Aoora ने जब से बिग बॉस सीजन 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य एंट्री ली है तब से सोशल मीडिया से लेकर हर जहग सिर्फ उनके ही चर्चे हो रहे हैं। Aoora की स्किन रूटीन से लेकर हेयर कलर तक सबकुछ इनदिनों टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। Aoora ने बिग बॉस 17 में आते ही अपने फैशन स्टेटमेंट से सबको अपना दीवाना बना दिया है। अब तो ऐसा लग रहा है कि कलर्स चैनल को भी Aoora का कलर पसंद आने लगा है। तो चलिए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्यों बन गए हैं K-पॉप सिंगर Aoora सोशल मीडिया सेंसेशन?

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट Aoora की जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल Aoora की चर्चा उनके फैशन और स्किन को लेकर हो रही है। Aoora जब से घर के अंदर आये हैं उनके कलरफुल हेयर हो या फिर उनकी शाइनिंग स्किन सभी ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। Aoora भी अपने फैशन और स्किन को लेकर बेहद पर्टिकुलर रहते हैं और घर के अंदर भी उन्हें कई बार अपना स्ट्रिक्ट स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हुए देखा गया है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बिग बॉस के घर से इस कोरियन सिंगर के टॉप – 5 फैशनेबल लुक्स।

Aoora ने बिग बॉस के घर में एंट्री ही बड़े फैशनेबल अंदाज में की थी। उन्होंने ग्रे हेयर के साथ ब्लैक लेदर जैकेट, ब्लैक पैंट और ब्लैक एसेसरीज को कैरी किया था। सिंगर ने अपने लुक से पहली बार में ही दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया।

इसके बाद सिंगर ने वीकेंड का वार में अपने ग्रीन हेयर और ग्रीन सूट से फैशन स्टेटमेंट सेट किया। जिसने लोगों का ध्यान बखूबी अपनी और खींचा और Aoora ने खूब वाहवाही लूटी।

Aoora इसके बाद पिंक ब्लेजर और ग्रे हेयर में शो के होस्ट सलमान खान के साथ नजर आए। उन्होंने सलमान खान के साथ खूब मस्ती भी की, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसपर एक्टर ने कमेंट भी किया।

Aoora की ब्लैक शिमर ब्लेजर और पिंक लिप्स ने भी नेटिजन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

घर में सिंगर के कैजुअल कपड़ो ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी। Aoora के इस टीशर्ट ने लोगों का खूब अटेंशन खींचा, खासकर टीशर्ट पर लिखे ”पागल” ने लोगों को Aoora के प्रति पागल होने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि ये कोरियाई सिंगर Kewl By Aoora नाम के फैशन और ब्यूटी ब्रांड के फाउंडर भी हैं और फ़िलहाल इंडिया में फैशन सेंसेशन बने हुए हैं।

Exit mobile version