News Room Post

Satish Kaushik: मेरे दोस्त आओ और हमें.., सतीश कौशिक के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने इमोशनल पोस्ट कर कही ये बात

Satish Kaushik: आज यानी 13 अप्रैल को सतीश कौशिक का जन्म हुआ था। एक्टर की मौत के बाद अनुपम खेर ने अपने दोस्त की याद में एक पोस्ट साझा किया हैं। अनुपम ने सतीश कौशिक संग कई बेहतरीन फोटो के साथ एक वीडियो साझा किया हैं और उस वीडियो के कैप्शन में लिखा मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज बैसाखी वाले दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते।

नई दिल्ली। सतीश कौशिक 9 मार्च को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए, उनके जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में हैं। अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा था जिस कारण उनकी मौत हुई। एक्टर अपनी मौत के ठीक एक दिन पहले दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए दिल्ली में मौजूद थे। रात को 11 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद वह हॉस्पिटल गए और अस्पताल जाते वक्त ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इनकी मौत के बाद से इनके परिवार, फैंस और दोस्त सभी काफी भावुक हुए थे। अब एक्टर की पहली बर्थ एनिवर्सरी में बॉलीवुड के अभिनेता और सतीश कौशिक के परम मित्र अनुपम खेर ने इन्हें याद किया हैं। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया हैं, इस पोस्ट को शेयर कर अनुपम ने सतीश कौशिक को याद किया हैं।

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक को किया याद

दरअसल, आज यानी 13 अप्रैल को सतीश कौशिक का जन्म हुआ था। एक्टर की मौत के बाद अनुपम खेर ने अपने दोस्त की याद में एक पोस्ट साझा किया हैं। अनुपम ने सतीश कौशिक संग कई बेहतरीन फोटो के साथ एक वीडियो साझा किया हैं और उस वीडियो के कैप्शन में लिखा मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज बैसाखी वाले दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते। मगर तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा birthday मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसलिए मैंने फ़ैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीक़े से मनाने की कोशिश करेंगे! शशि और वंशिका के साथ वाली सीट ख़ाली होगी। मेरे दोस्त आओ और हमें जश्न मनाते देखो।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

अनुपम के इस पोस्ट को पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं। यूजर्स इस पोस्ट को देख के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा दोस्तों की गैरमौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाने से बेहतर कोई तोहफा नहीं है। यह आपको अद्वितीय बनाता है सर। वहीं एक यूजर ने लिखा वाह सर दोस्त हो तो आप जैसा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि आप वास्तव में एक सच्चे दोस्त हैं। हमें अब ऐसे लोग नहीं मिलते है।

Exit mobile version