News Room Post

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की दीया जलाने को लेकर अपील, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने हर बार की तरह इस बार भी अपने अंदाज में लोगो से अपील की। यह अपील 5 अप्रैल की रात 9 बजे दीया जलाने को लेकर की गई है। राजू ने एक एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने अंदाज में लोगो से 9 बजे दिया जलने की अपील कर रहे हैं।


राजू ने वीडियो में कहा, 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद करनी है, लेकिन पंखा-फ्रिज बंद नहीं करना। बालकनी में आ कर टॉर्च और दिया जलाने की अपील की और साथ ही एकता बनाने की भी बात की।

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, “इस रविवार 5 अप्रैल को, हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। इस 5 अप्रैल को हमें, 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है।”

उन्होंने कहा कि “घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा।”

Exit mobile version