News Room Post

The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की खबरों के बीच सामने आए कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, बताया क्या है सच

नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का ऐसा शो है जो वीकेंड में लोगों को हंसाने-गुदगुदाने का काम करता है। शो में मौजूद कॉमेडियन अपनी-अपनी कॉमेडी के सहारे लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। फैमिली के साथ देखने लायक ये शो टीआरपी के मामले में भी अपनी बादशाहत कायम करता है। हालांकि बीते कुछ समय …

नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का ऐसा शो है जो वीकेंड में लोगों को हंसाने-गुदगुदाने का काम करता है। शो में मौजूद कॉमेडियन अपनी-अपनी कॉमेडी के सहारे लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। फैमिली के साथ देखने लायक ये शो टीआरपी के मामले में भी अपनी बादशाहत कायम करता है। हालांकि बीते कुछ समय से शो में नजर आने वाले कॉमेडियन एक के बाद एक शो को अलविदा कर रहे थे। अब तक कपिल शर्मा शो से भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और चंदू चाय वाले का किरदार निभाने वाली चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह जैसे कॉमेडियन जा चुके हैं। तो वहीं बीते दिन खबर ये भी आई कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर भी शो से जा रहे हैं…

कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ सागर शो के मेकर्स संग सैलरी में बढ़ोतरी की बात की थी लेकिन उनके प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया। इसी से नाराज होकर वो मुंबई में शूटिंग छोड़ दिल्ली अपने घर लौट गए है। इन खबरों को बल इसलिए भी मिल रहा है कि क्योंकि बीते काई एपिसोड में अली सिद्धार्थ सागर को देखा भी नहीं गया। हालांकि अब खुद कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर सामने आए हैं और उन्होंने द कपिल शर्मा शो छोड़ने की खबरों की सच्चाई बताइए बता है…

सिद्धार्थ सागर ने इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि ये सारी खबरें झूठी है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसके आगे जब सागर से पूछा जाता है कि उनके और कपिल शर्मा के बीच मॉनेट्री विवाद हुआ है और उन्होंने फीस बढ़ाने को लेकर भी बात की हैं। तो इस पर सिद्धार्थ सागर जवाब देते हुए कहते हैं कि मेरे पास इस बात का कोई जवाब नहीं है। मुझे नहीं पता कैसे ये बातें मीडिया में फैल रही है। क्या रिपोर्ट आई है, मुझे भी अभी इसका भी नहीं पता।

खैर सिद्धार्थ सागर के इस बयान के बाद तो ऐसा माना जा रहा है कि अभी उन्होंने शो नहीं छोड़ा है लेकिन काफी समय से शो के एपिसोड में उनका नजर ना आना लोगों के मन में सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि कब सिद्धार्थ सागर की शो में वापसी होती है…

Exit mobile version