नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) का नाता विवादों से अक्सर घिरा रहता है। अक्सर अपने किसी न किसी बयान की कारण वो चर्चा में बने रहते हैं। इसके अलावा आमिर खान पर हमेशा आरोप लगता है कि वो लगातार हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करते हैं। दर्शकों का कहना है इससे पहले वो फिल्मों के माध्यम से ही हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करते रहते हैं। एक बार फिर आमिर का रिश्ता एक नए विवाद (#Aamirkhan_Insults_HinduDharama) से जुड़ गया है और उन पर आरोप लग रहे हैं कि एक बार फिर उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज़ और परम्पराओं का अपमान किया है। इस खबर के बाद से अब ट्विटर पर भी लोग आमिर खान के बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।
इससे पहले भी आमिर खान पर Ceat Tyre के एक विज्ञापन को लेकर हिन्दू विरोधी बातें और हिन्दू परम्पराओं का अपमान करने का आरोप लगा था। मौजूदा मुद्दा AU Small Financial Bank को लेकर है। असल में आमिर खान ने एक प्राइवेट बैंक के लिए विज्ञापन किया है। इस विज्ञापन में हिन्दू मान्यताओं और प्रथाओं में बदलाव लाने की बात आमिर खान कह रहे हैं। विज्ञापन में आमिर खान और कियारा आडवाणी एक साथ शादी के लिबास में खड़े हुए हैं और एक नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि हिन्दू मान्यता के अनुसार घर में जो महिला होती हैं वो ही सबसे पहले घर में प्रवेश करती हैं। लेकिन इन आमिर खान इस विज्ञापन के माध्यम से हिन्दू मान्यताओं परम्पराओं को तोड़कर खुद घर में सबसे पहले प्रवेश करते हैं।
इस तरह के विज्ञापन को देख लोगों का गुस्सा भड़क गया है और उनका कहना है कि आखिर जिस हिन्दू धर्म में या भारतीय संस्कृति में स्त्रियों को सबसे पहले स्थान दिया गया है। इसके अलावा भारत ही नहीं विदेश में भी लेडीज फर्स्ट की बात सामने आती है ऐसे में आमिर खान कैसे उन सारे रीति रिवाजों और परम्पराओं की बदलाव करने की बात कर सकते हैं। हिन्दू धर्म में घर की लक्ष्मी मानकर स्त्रियों का घर में पहले प्रवेश किया जाता है ऐसे में आमिर खान इसे भी पुरानी परम्परा करार दे रहे हैं। वो आमिर खान, जो वीमेन एम्पावरमेंट की बात करते हैं वो भी इस प्रकार का विज्ञापन करते हुए दिख रहे हैं।
ऐसे में लोग उनके इस विज्ञापन का और उस बैंक का भी विरोध करने लगे हैं। ट्विटर पर भी लोग उनको बुरा भला कहने में पीछे नहीं रह रहे हैं। बीते दिन आमिर खान लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी ट्रोल हुए थे और उनकी फिल्म को बहिष्कार के चलते फ्लॉप होना पड़ा था। उनकी फिल्म को बहिष्कार करने की वजह भी सिर्फ यही थी आमिर खान सिर्फ हिन्दू धर्म को टारगेट करते हैं और उसका अपमान करते हैं किसी और धर्म के खिलाफ या इस्लाम धर्म में बुरका प्रथा, हलाला व तमाम मुद्दों पर न वो कोई फिल्म बनाते हैं न कोई बयान देते हैं और न कोई विज्ञापन देते हैं। यहां हम ट्विटर के कुछ रिएक्शन लगा रहे हैं जो आमिर खान पर लोगों का है। जहां इस प्रकार के विज्ञापन का खुलकर विरोध हो रहा है वहीं लोग आमिर खान को जेल भेजने की भी बात कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग अब AU बैंक से अपना खाता भी बंद करवा देना चाहते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या आमिर खान ने जैसे लाल सिंह चड्ढा के वक़्त माफ़ी मांगी थी क्या वो एक बार फिर दर्शकों से माफ़ी मांगेगे या फिर उन्हीं किसी कानूनी कारवाई का सामना करना पड़ेगा।
ये सूअर का पिल्ला ऐसे नहीं सुधरेगा.! #AamirKhan_Insults_HinduDharma
— Tara Thakur (@ModiThakur1) October 12, 2022
माँ, बहन, बेटी को “बेगम” बना लेने बालों के घर कुछ भी संभव हो सकता है! #AamirKhan_Insults_HinduDharma
— Tara Thakur (@ModiThakur1) October 12, 2022
Mr Aamir Khan plz come out with an ad giving gyan on Halala!.we r eagerly waiting..#HypocritKhan#Amirkhan#AamirKhan_Insults_HinduDharma pic.twitter.com/ZpU8lzt8dq
— Harsha Tyagi?️ (@Shivshakti26) October 12, 2022
#AamirKhan_Insults_HinduDharma -Nothing of all the unanswered doubts about Islamic religion or practices is shown in bad light though we’ve been targetted by them for centuries-Why are they tarnishing our religion,rituals &traditions?How&why is AamirKhan given a special status???
— sadanand (@sada9481265214) October 12, 2022
Enough is enough! Aamir Khan must be arrested for mocking Hindus and their beliefs. #AamirKhan_Insults_HinduDharma
— Chetan Bharadia (@BharadiaChetan) October 12, 2022
जो भी कंपनियां आमिर खान से अपने उत्पादों का विज्ञापन कराती हैं हमें उन उत्पादों का बहिष्कार कर देना चाहिए।#AamirKhan_Insults_HinduDharma
— Mukesh Pathak ?FaBa? (@MukeshPathakji) October 12, 2022
Would Aamir Khan dare to make a movie or an ad on #Hijab, Burqua, Triple Talaq or Halala ?
Aamir Khan and #KiaraAdvani insult Hindu tradition in #AUBank Ad#AamirKhan loves to do #movies and ads which mock #Hindu festivals, traditions and customs#AamirKhan_Insults_HinduDharma https://t.co/wuevYxbwu7
— Sachin Sonar (@SachinSSonar1) October 12, 2022
Hey @aubankindia
withdraw your advertisement of bastard Aamir Khan with an actress (such adds are allegedly promoting love jihad and hurting Hindu feelings/sentiments)#AamirKhan_Insults_HinduDharma— हिन्दू भँवरलाल सुथार #जयश्रीराम?️?? (@BHANWARLALSUTH7) October 12, 2022
Hey @aubankindia
withdraw your advertisement of bastard Aamir Khan with an actress (such adds are allegedly promoting love jihad and hurting Hindu feelings/sentiments)#AamirKhan_Insults_HinduDharma— हिन्दू भँवरलाल सुथार #जयश्रीराम?️?? (@BHANWARLALSUTH7) October 12, 2022