News Room Post

Aamir Khan Controversies: आमिर खान के 5 विवादित बयान, जिससे हुआ था बवाल, कभी पीएम मोदी को भी बताया था गुजरात दंगे का….!

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बेहद ही बेबाक अभिनेताओं की फेहरिस्त में शुमार हैं। जब भी बात किसी मसले पर अपनी राय रखने की आती है, तो कभी पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन कई बार उन्हें अपनी इस बेबाकी की वजह से लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि कई बार वे अपनी बेबाकी की आड़ में ऐसा बहुत कुछ कह जाते हैं, जो कि लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आता है, जिसकी वजह से वे लोगों के निशाने पर आ जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे सबक नहीं लेते हैं और खुद के रुख पर कायम रहते हैं, जिसकी वजह से उनकी फेहरिस्त में विवादित बयानों की संख्या बढ़ती जा रही है। तो आइए इस रिपोर्ट में हम आपको उनके द्वारा दिए गए कुछ ऐसे ही बयानों के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिसे लेकर जमकर बवाल हुआ था।

असहिष्णुता पर दिया गया बयान

आमिर खान ने साल 2015 में अपनी पत्नी के संदर्भ में बयान दिया था। उन्होंने देश के तत्कालीन हालातों का जिक्र कर कहा था कि मेरी पत्नी को भारत में रहने से डर लगता है, जिसके बाद उनके द्वारा दिए गए उपरोक्त बयान के बाद खूब विवाद हुआ था। लोगों ने उनका खूब विरोध किया था। उनके बयान का परेश रावल और अनुपम खेर जैसे अभिनेताओं ने भी विरोध किया था। राजनीतिक गलियारों में भी अभिनेता के बयान की जमकर आलोचना की गई थी। यहां तक की आम लोगों की तरफ से उनके बयान की आलोचना की गई थी, जिसमें कहा गया था कि एक बतौर भारतीय नागरिक उन्हें इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है।

 

आमिर खान का कुत्ता

एक मर्तबा आमिर खान ने अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रख दिया था। इस पर खूब विवाद हुआ था। हालांकि, शाहरुख खान की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, लेकिन बताया गया था कि उपरोक्त प्रकरण की वजह से आमिर और शाहरुख के बीच कोल्ड वार भी छिड़ गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद दोनों अभिनेताओं के रिश्ते में खटास आ गई थी। बहरहाल, इसके बाद दोनों ही अभिनेताओं के बीच रिश्तों में मधुरता आ गई थी।

पीके को लेकर हुआ विवाद

2014 में आई पीके फिल्म को लेकर भी अभिनेता आमिर खान को ओलाचनाओं का सामना करना पड़ा था। खासकर फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किए जाने और अभिनेता द्वारा किए गए न्यूड किरदार को लेकर आमिर की आम लोगों ने आलोचना की थी। कई जगहों पर उनके फिल्म और उनके पोस्टर जलाए गए थे। यही नहीं, राजनीतिक गलियारों में भी उनकी फिल्म के खिलाफ स्वर उठे थे।

बेटी संग साझा की गई तस्वीर चढ़ी विवादों के भेंट

बता दें कि बीते दिनों अभिनेता आमिर खान ने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर साझा की थी। तस्वीर को देखने पर मालूम पड़ रहा था कि दोनों ही मस्ती कर रहे हैं, लेकिन लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर अलग ही एंगल दे दिया, जिसके बाद अभिनेता को खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। यहां तक कई लोगों ने अभिनेता द्वारा साझा की गई इस तस्वीर पर भद्दे कमेंट भी किए थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रमजान की दुहाई देकर उन पर भद्दे कमेंट किए थे। हालांकि, हालात इस कदर विवाद बढ़ गया था कि कहा जाने लगा कि अब अभिनेता खुद सामने आकर अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।

गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी को ठहराया था जिम्मेदार

इतना ही नहीं, एक मर्तबा को एनडीटीवी को साल 2002 में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने गुजरात दंगों को लेकर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, इंटरव्यू के वीडियो क्लिप को देखने के पर मालूम पड़ रहा है कि आमिर खान प्रत्यक्ष तौर पर तो नहीं, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर गुजरात दंगे के लिए राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।


निष्कर्ष 

वहीं, अगर आमिर खान के वर्तमान रुख की बात करें, तो अभी उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति नरम रुख नजर आता है, लेकिन लोगों के जेहन में उनके द्वारा दिए गए बयान का घाव संभवत: अभी तक भरे नहीं हैं। यह उसी का नतीजा है कि उन्हें अभी अपनी हालिया फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने खुद सामने आकर लोगों से अपील की है कि उनकी फिल्म का बहिष्कार ना किया जाए। बहरहाल, अभिनेता की अपील के बाद उनके फिल्म के प्रति लोगों की क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version