News Room Post

अक्षरा सिंह के लाइव शो में उमड़ी भीड़, एक झलक देखने के लिए तरसे फैंस

Akshara Singh's live show: कैप्शन में एक्ट्रेस मेहरी झक्कास चाही गाने की बात कर रही हैं जिसमें एक्ट्रेस ने रैप किया है। फैंस भी गाना और लाइव शो दोनों ही बहुत पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा- अपने काम के प्रति आपका समर्पण प्रभावशाली है

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह का बोलबाला काफी समय से हैं। एक्ट्रेस के गाने शादी-ब्याह और सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं। एक्ट्रेस ने अब गानों को भी नया रूप देना शुरू कर दिया है और इस बार कुछ नया किया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि कल ही अक्षरा सिंह का गाना मेहरी झक्कास चाही रिलीज किया था और गानों को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन इस गाने में गाने के अलावा अक्षरा सिंग ने रैप भी किया है। इसी रैप को लेकर एक्ट्रेस ने वीडियो भी शेयर की है, तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


लाइव शो में उमड़ी भीड़

अक्षरा सिंह ने अपना इंस्टा अपडेट किया है और लाइव शो की झलकियां शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बीते 2 दिन पहले ही मोतिहारी में लाइव शो किया था, जहां वो ब्लैक ट्यूब टॉप और ब्लैक बॉटम के साथ चैरी रेड कलर का कोट पहनकर पहुंची थी। वीडियो में एक्ट्रेस को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई है, जो अक्षरा के नाम के नारे लगा रही हैं। वीडियो में बच्चे अक्षरा की एक झलक देखने को बेताब हैं और अक्षरा भी गाड़ी के शीशे से अपने फैंस को देख रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- रैप गाना बहुत दिनों से कह रहे थे आप लोग ये लो #जीएमजे पे आ गया है आप लोग देखो और बताओ कैसा लगा।

रैप से जीता फैंस का दिल

कैप्शन में एक्ट्रेस मेहरी झक्कास चाही गाने की बात कर रही हैं जिसमें एक्ट्रेस ने रैप किया है। फैंस भी गाना और लाइव शो दोनों ही बहुत पसंद आया है। एक यूजर ने लिखा- अपने काम के प्रति आपका समर्पण प्रभावशाली है इसलिए आप जैसा बनना हर एक लड़कियों के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल हो अपने आप में। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी एक झलक पाने के लिए फैंस पागल हो जाते हैं आप अद्भुत और अनमोल हो।

Exit mobile version