नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है। शो लगतार टीआरपी चार्ट में बरक़रार है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सीरियल में रूही अपनी फीलिंग के साथ स्ट्रगल कर रही है तो वहीं आज दादीसा का गुस्सा अभीरा पर फूटने वाला है। इतना ही नहीं आज दादीसा रूही के कान भी भरने वाली है। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा से जो अपने पूकी बेबी को एक्सपीरिएंस करने के लिए हर तरह की कोशिशें कर रही है। रूही हील्स नहीं पहन सकती तो अभीरा ने भी हील्स छोड़ दिया है। अब आज अभीरा अपने पेट में तकिया लगाकर प्रेग्नेंसी एक्सपीरिएंस कर रही होती है जहां उसकी सास विद्या भी उसकी भावनाओं को समझती है लेकिन इतने में दादीसा आती है और अभीरा को खूब खरी-खोटी सुनाती है।
दादीसा अभीरा से कहती है कि वो असलियत में कभी मां नहीं बन सकती, कभी वो दर्द महसूस नहीं कर सकती, उसे मॉर्निंग सिकनेस नहीं होगी, 9 महीने तक उसे कभी कमर तो कभी पैरों में दर्द नहीं होगा। दादीसा अभीरा को ये भी कहती है जो जन्म देता है बच्चे का रिश्ता उससे सबसे गहरा होता है। भले टेक्निकली पूकी तुम्हारा बच्चा होगा लेकिन उसका रूही से रिश्ता जुड़ चुका है और रूही से ऊपर उसके लिए कुछ नहीं होगा। इतना ही नहीं जब अभीरा और विद्या दादीसा को जवाब देने की कोशिश करते हैं तो दादीसा विद्या को भी याद दिलाती है कि अरमान भी उसका बेटा था लेकिन अपनी असली मां के आते ही वो उसे भूल गया और वो दुबारा विद्या के वापस भी शिवानी की मौत के बाद ही आया है।
इसके बाद अभीरा और विद्या दोनों ही अपने कमरे में फूटफूटकर रो रहे होते हैं लेकिन दादीसा की ये सारी बाते रूही ने भी सुन ली है और वो अभीरा और विद्या को रोते देख दादीसा के कमरे में उनसे सवाल करने जाती है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया! लेकिन दादीसा रूही के भी कान भर देती है। दादीसा रूही को कहती है कि सेरोगेट बनकर उसने दक्ष के साथ बहुत गलत किया है। उसकी जिंदगी इसके बाद कभी नॉर्मल नहीं होगी। अभीरा तो फर्म ज्वाइन कर लेगी लेकिन उस बच्चे की भी जिम्मेदारी रूही पर आ जाएगी। अब ऐसे में देखना ये होगा कि दादीसा की बातों का बाद रूही का क्या रिएक्शन होगा!