नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां अरमान ने अभीरा से कह दिया है कि वो हर शाम 7 बजे अभीरा का इंतजार करेगा और उसके प्यार में एक लैंटर्न जलाएगा। अगर अभीरा ने भी उसे माफ़ कर दिया हो तो वो भी अरमान के प्यार का लैंटर्न आसमान में जला दे। उधर दादीसा को पता चल चुका है कि अरमान और रूही मसूरी में मिले थे और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। ऐसे में अब आज के एपिसोड में दादीसा इसी बात का फायदा उठाने वाली है। तो चलिए बताते हैं ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
अभीरा ने जलाया लैंटर्न:
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा अरमान को माफ़ कर उसके पास वापस लौटने का फैसला करती है। माधव अभीरा को रोकने की कोशिश करता है और उससे पूछता है कि वो इस फैसले को लेकर स्योर तो है!! इसपर अभीरा माधव के सामने अरमान के लिए अपना प्यार स्वीकारती है और उसके प्यार का लैंटर्न जलाकर आसमान में उड़ा देती है।
खुशी से झूमा अरमान:
अभीरा का लैंटर्न देख अरमान ख़ुशी से झूम उठता है और तुरंत अभीरा को फोन करता है। अभीरा अरमान को कहती है कि उसे अरमान से फ़ौरन मिलना है और उसे अरमान के स्पेशल जगह पर मिलने बुलाती है। अरमान और अभीरा एक दूसरे से मिलने के लिए बेसब्र हो रहे हैं और भाग-भाग कर पहुंचने की कोशिश में हैं। दोनों पूरे रास्ते यही सोच रहे हैं कि एक-दूसरे को प्रपोज कैसे करेंगे? अरमान अपनी स्पेशल जगह पर पहुंच जाता है और अभीरा का इंतजार कर रहा है।
दादीसा ने तोड़ा अभीरा का सपना:
अरमान जहां अभीरा का इंतजार कर रहा है वहीं अभीरा को रास्ते में दादीसा मिल जाती हैं। यहां दादीसा अभीरा को अरमान और रूही के बारे में बताकर अभीरा के सपनो के महल को एक पल में चकनाचूर कर देती हैं। पहले तो अभीरा दादीसा की बातों पर यकीन नहीं करती है लेकिन इसके बाद दादीसा अभीरा को रूही और अरमान के मसूरी का एक वीडियो दिखाती है। जहां अरमान रूही से कह रहा है कि उसने अभीरा को डाइवोर्स के पेपर क्यों दिए, जिसपर रूही अरमान को सारी बातें याद दिला रही है कि कैसे उसने अरमान के कहने पर उसके भाई रोहित से शादी की थी।
अभीरा फिर भी दादीसा की बातों को मानने के लिए राजी नहीं है। ऐसे में दादीसा इस बात की पुष्टि खुद रूही से करवाने के लिए अभीरा को लेकर गोयनका हाउस पहुंच गई हैं। जहां अभीरा रूही से सवाल करती है कि क्या उसका और अरमान का पहले कोई रिश्ता था? अब आगे आप देखेंगे कि अभीरा अरमान से मिलने तो जाएगी लेकिन वहां जाकर वो अरमान को हमेशा के लिए छोड़ देगी। ऐसे में अब #Abhimaan का मिलन कैसे होगा? ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।