News Room Post

मां हेमा के साथ जुड़ा बेटी ईशा का भाग्य!, पहले जो मां ने किया, अब वो बेटी करेगी

नई दिल्ली। अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol-Bharat Takhtani )की जिंदगी में काफी उथल-पुथल चल रही है क्योंकि उन्होंने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है। जिसके बाद से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि अब ईशा(Esha Deol Live Here After Divorce) अपनी मां हेमा मालिनी(Hema Malini) के साथ रहेगी और अपनी दो बेटियों की परवरिश करेंगी। जहां सवाल दो बेटियों की परवरिश का आता है तो ये काम हेमा मालिनी बखूबी पहले कर चुकी हैं..लेकिन आज वही काम उनकी बेटी करने को मजबूर हैं। वो कैसे हम आपको बताते हैं।


हेमा ने ईशा और अहाना को अकेले पाला

धर्मेंद्र से शादी करने के बाद ही हेमा मालिनी(Dharmendra Deol and Hema Malini) ने कभी अपने ससुराल में कदम नहीं रखा, क्योंकि वहां पर पहले धर्मेंद्र की पहली पत्नी रहती थी, जिसकी वजह से हेमा(Hema Malini) ने अलग रहने का फैसला किया। अपने फैसले पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे धर्मेंद्र से अलग रहने के बाद भी उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की अकेले परवरिश की थी।


उन्होंने कहा था कि मैं ऐसा कभी नहीं बनना चाहती थी लेकिन परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि करना पड़ता था। मैं भी एक नॉर्मल परिवार चाहती थी, जिसमें पिता, बच्चे सब हो लेकिन ऐसा नहीं था लेकिन जब-जब मुझे धर्मेंद्र की जरूरत पड़ी, वो हमेशा हमारे लिए खड़े रहे। उन्होंने आगे कहा था कि मुझे इन चीजों के लिए कभी बुरा नहीं लगा, क्योंकि मैंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश काफी अच्छी तरह से की और उन्हें कभी किसी चीज की कमी महसूस होने नहीं दी।


ईशा भी करेंगी दो बेटियों की परवरिश

हेमा मालिनी के केस में धर्मेंद्र दूर रहकर भी उनके साथ थे लेकिन ईशा अब अकेली हैं। हालांकि दोनों मां बेटी अपने बच्चों की परवरिश अकेले करने पर मजबूर है। ईशा भी हेमा मालिनी के घर जल्दी शिफ्ट होने वाली हैं और वहां अपनी दोनों बेटियों के साथ रहेंगी। ईशा की दो बेटियां हैं, कहा जा रहा है कि परवरिश में भरत में ईशा का साथ देने वाले हैं लेकिन इस चीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Exit mobile version