News Room Post

Dead Boy Detectives OTT Release Date in Hindi: भूत-प्रेत की दुनिया में ले जाने आ रहा Dead Boy Detectives, जानें कब और कहां देखें ये शो

नई दिल्ली। अगर आपको भूत-प्रेत से जुड़ी फैसिनेटिंग कहानियां देखना पसंद है तो Netflix आपके लिए एक बहुत ही रोचक वेब सीरीज लेकर आ रहा है। ऐसा शो जो आपको डराएगा, हंसाएगा और आश्चर्यचकित भी कर देगा। इस वेब सीरीज का नाम Dead Boy Detectives है। Netflix ने अपनी इस अपकमिंग सीरीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया है। ये वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म Netflix पर 25 अप्रैल 2024 से स्ट्रीम करने को तैयार है। तो चलिए बताते हैं इस वेब सीरीज से जुड़ी जानकारी विस्तार में।

क्या है शो की कहानी?

Dead Boy Detectives नील गैमन और मैट वैगनर द्वारा बनाए गए DC. के कॉमिक्स पात्रों पर आधारित है। जिसकी कहानी दो किशोर भूतों के इर्द-गिर्द घूमती है। डेड बॉय डिटेक्टिव्स एडविन पायने और चार्ल्स रोलैंड की कहानी है, ये दो मृत किशोर जो अलग-अलग दशकों में पैदा हुए थे। इन दोनों ने भूत के रूप में, रहस्यों को सुलझाने के लिए एक एजेंसी – डेड बॉय डिटेक्टिव्स एजेंसी की स्थापना की है। इस वेब सीरीज के ट्रेलर के मुताबिक, एडविन और चार्ल्स “एक साथ रहने के लिए कुछ भी करेंगे – जिसमें दुष्ट चुड़ैलों, नर्क और मृत्यु से बचना भी शामिल है।”

हालांकि, ये दोनों मृत मित्र अकेले नहीं हैं। उनके साथ क्रिस्टल नामक एक दिव्यदर्शी और उसका सबसे अच्छा दोस्त निको भी शामिल हैं, जो उनके अलौकिक ग्राहकों के लिए नश्वर क्षेत्र के कुछ सबसे रहस्यमय असाधारण मामलों को सुलझाने में उनकी मदद करेंगे।

कास्ट:

Dead Boy Detectives में जॉर्ज रेक्सस्ट्रू, कैसियस नेल्सन, जेडेन रेवरी, ब्रियाना कुओको, जोशुओ कोली मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज के ट्रेलर से पता चलता है कि डेड बॉय डिटेक्टिव्स मौत जैसे विषयों का पता लगाने की कोशिश करते समय भरपूर कॉमेडी का तड़का भी लगाते हैं। बता दें कि इस सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे। इन सभी एपिसोड की स्ट्रीमिंग 25 अप्रैल, 2024 से शुरू हो जाएगी।

Exit mobile version