News Room Post

Randeep Hooda: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए रणदीप हुड्डा, घुटने भर पानी में खुद उतरे एक्टर

नई दिल्ली। हरियाणा जिले में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा सामने आये हैं। रणदीप हुड्डा खालसा समूह एड ग्रुप से जुड़ गए हैं। रणदीप ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सामने आयी एक वीडियो में एक्टर को घुटने तक पानी में चलते और राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राशन पहुंचाते हुए देखा जा सकता है। एक्टर ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए तैयारी कर रहे हैं। राहत कार्यों में शामिल होने से पहले रणदीप अपनी कार के अंदर बैठे थे और सिर पर टोपी भी पहन रखी थी। इसके बाद के वीडियो में एक्टर घुटनों तक भरे पानी में उतरकर खुद पीड़ितों तक राशन पहुंचाते नजर आए।

रणदीप ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ‘सेवा’, इसी के साथ एक्टर ने बाकी लोगों से भी मदद के हाथ आगे बढ़ाने की गुजारिश की है। रणदीप के पोस्ट पर उनके एक फैन ने लिखा- ‘एक ही तो दिल है रणदीप भाई कितनी बार जीतोगे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘असली आदमी… मिस्टर रणदीप हुडा।’

इसी बीच आपको बता दें कि कथित तौर पर एनडीआरएफ की कुल 73 टीमों को बचाव और राहत कार्य के लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्यों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

एक्टर रणदीप हुड्डा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही वीर सावरकर की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। रणदीप ने फिल्म में विनायक दामोदर सावरकर यानि कि वीर सावरकर की भूमिका निभाई है। फिल्म में रणदीप हुड्डा के अलावा अंकिता लोखंडे भी हैं।

Exit mobile version