News Room Post

Deepika Padukone: दीपिका ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफी का किया उद्घाटन, एक्ट्रेस के आउटफिट ने खींचा सबका ध्यान

Deepika Padukone: इन सब के बीच दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ट्रॉफी का अनावरण किया। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली ग्लोबल स्टार हैं जिन्होंने इस ट्रॉफी का उद्घाटन किया। इस कदम के बाद दीपिका ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया, यह पल भारत और दीपिका दोनों के लिए काफी गर्व का पल था। 

नई दिल्ली। जहां पठान को लेकर देश में माहौल गरमाया हुआ हैं। वहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खुमार भी लोगों के ऊपर काफी देखने को मिल रहा हैं। इन सब के बीच दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन के लिए कतर पहुंची थी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फिनाले लुसैल स्टेडियम में आयोजित हुआ था। इस फीनाले में अर्जेंटिना ने अपने नाम जीत दर्ज कराकर इसकी शानदार ट्रॉफी हासिल की। इन सब के बीच दीपिका पादुकोण ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ट्रॉफी का अनावरण किया। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली ग्लोबल स्टार हैं जिन्होंने इस ट्रॉफी का उद्घाटन किया। इस कदम के बाद दीपिका ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया, यह पल भारत और दीपिका दोनों के लिए काफी गर्व का पल था।

दीपिका ने वर्ल्ड कप की ट्राफी को किया लॉन्च

फीफा वर्ल्ड कप की ट्राफी लॉन्च करने के वक्त दीपिका के साथ पूर्व स्पेनिश गोलकीपर इकेर कासिलास भी मौजूद रहे। हम आपको बता दें कि इस ट्रॉफी को 18 कैरेट सोने से बनाया गया हैं इस ट्रॉफी को बनाने वाले केस ग्लोबल लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन ने इसे डिजाइन किया है। इस ब्रांड की ब्रैंड अंबैसडर दीपिका पादुकोण हैं जिसकी वजह से इसको लॉन्च करने का सौभाग्य दीपिका पादुकोण को मिला। इससे पहले एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई दी थी।

दीपिका पादुकोण का आउटफिट

वहीं दीपिका पादुकोण के आउटफिट की बात करें तो इन्होंने लूज काली पैंट के साथ व्हाइट शर्ट कैरी किया। इसके ऊपर एक्ट्रेस का लैदर लॉन्ग जैकेट काफी चर्चा का विषय रहा। जब से दीपिका का सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ हैं उनका आउटफिट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने बन बनाया हुआ था जिसमें वह काफी सुंदर दिखीं। एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग कॉन्फीडेंस देखने को मिला इनका ये पॉजीटिव एटिट्यूड उनकी खूबसूरती को बढ़ावा दे रहा था। दीपिका के इस लुक को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Exit mobile version