नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में इन दिनों दुनिया भर से आये दिग्ग्गज हस्तियों का मेला लगा हुआ है। हर कोई यहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए मौजूद है। ऐसे में जहां इस ग्रैंड गाला सेलिब्रेशन के पहले दिन इंटरनेशनल पॉप म्यूजिक सेंसेशन रिहाना ने जलवा बिखेरा वहीं दूसरे दिन बॉलीवुड के तीनों दिग्गज खान, शाहरुख़, सलमान और आमिर खान का एक साथ डांस परफॉर्मेंस देखने को मिला। लेकिन इस सब के बीच अगर और किसी ने लाइमलाइट बटोरी तो वो थीं दीपिका पादुकोण और इसे पीछे की वजह भी आपको हैरान कर देगी। तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा…
प्रेग्नेंसी में दीपिका ने किया डांस
जैसा कि आप जानते हैं दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। ऐसे में बीते 2 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के साथ धमाकेदार डांस परफॉमेंस दिया। दीपिका ने रणवीर सिंह की फिल्म ”दिल धड़कने दो” के गाने ”गल्ला गुड़ियां” पर डांस किया।
संभलकर करती दिखी डांस मूव्स
दीपिका और रणवीर के इस डांस की कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि दीपिका पादुकोण परफॉर्मेंस के दौरान संभल-संभल कर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। दीपिका पादुकोण डांस के दौरान सिर्फ अपने अपर बॉडी पार्ट को मूव करती हुईं नजर आ रही हैं। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स दीपिका को प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
इन सेलेब्स ने भी किया धमाकेदार डांस
दीपिका और रणवीर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, ख़ुशी कपूर, सारा अली खान, मनीष मल्होत्रा, दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से अनंत और राधिका की इस खूबसूरत शाम में समा बांधा।