News Room Post

Deepika Padukone: देखें वीडियो, मुंबई के फेमस सिनेमाघर पहुंची दीपिका पादुकोण तो ऑडियंस ने ऐसे किया चीयर्स

Deepika Padukone: इसके अलावा शाहरुख खाने के फैंस ने पठान फिल्म को एक त्यौहार की तरह मनाया था और मुंबई के जाने माने थिएटर में जश्न का माहौल था और अब वही माहौल एक बार फिर जश्न में तब्दील हो गया क्योंकि हाल ही में पठान फिल्म के चलते शो में ऑडियंस के बीच में दीपिका पादुकोण थिएटर में पहुंच गईं।

नई दिल्ली। पठान फिल्म रिलीज़ हो गई है और फिल्म रिलीज़ होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर लिया है। शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनयकृत फिल्म ने करीब 200 से 250 करोड़ रूपये का बिजनेस अपने वीकेंड में कर लिया है। अब पठान की पूरी स्टारकास्ट पठान फिल्म की सफलता को एन्जॉय कर रही है। हमने पहले भी देखा था कैसे शाहरुख खान के फैंस ने पठान फिल्म के रिलीज़ पर पूरे के पूरे सिनेमाघर बुक कर लिए थे। इसके अलावा शाहरुख खाने के फैंस ने पठान फिल्म को एक त्यौहार की तरह मनाया था और मुंबई के जाने माने थिएटर में जश्न का माहौल था और अब वही माहौल एक बार फिर जश्न में तब्दील हो गया क्योंकि हाल ही में पठान फिल्म के चलते शो में ऑडियंस के बीच में दीपिका पादुकोण थिएटर में पहुंच गईं।

रविवार की शाम को दीपिका पादुकोण मुंबई के प्रतिष्ठित सिनेमाघर गेइटी गैलेक्सी पहुंची। जहां पर सिनेमाघर में हाउसफुल का बोर्ड देखकर दीपिका खुश हुईं और आपको बता दें जब से फिल्म रिलीज़ हुई है बांद्रा का प्रतिष्ठित गेइटी सिनेमाघर हाउसफुल ही चल रहा है। दीपिका पादुकोण भीड़ की बीच से सिनेमाघर के अंदर दिखीं जहां पर दर्शक दीपिका पादुकोण को लेकर खूब उत्साहित दिखे।

दीपिका पादुकोण ने इस दौरान ब्लैक रंग का पूरा सूट पहन रखा था इसके अलावा ब्लैक रंग का मास्क भी लगा रखा था। आपको बता दें हाल ही में ऐसी खबरें भी आईं कि हैं अब शाहरुख खान और उनकी टीम यानी कि पठान की टीम मीडिया से बातचीत करने के लिए भी एक बड़ा इवेंट करने वाली है। आपको बता दें पठान फिल्म के मेकर्स ने फिल्म रिलीज़ से पहले कोई भी बातचीत मीडिया इंडस्ट्री से नहीं की थी और फिल्म का किसी भी प्रकार से प्रमोशन नहीं किया था वहीं अब मुंबई में एक बड़ा इवेंट होने वाला है जिसमें पूरी पठान की टीम शामिल होगी और मुंबई के मीडिया प्रश्न भी मौजूद होंगे।

पठान फिल्म कलेक्शन के मामले में रोज रिकॉर्ड सेट कर रही है और फिल्म ने करीब 250 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड फिल्म ने तकरीबन 400 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है। पठान फिल्म ने सबसे तेज़ 250 करोड़ रूपये के कलेक्शन करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Exit mobile version