नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस या किसी भी स्टेट की पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए तरह-तरह से जागरूकता फैलाती है। आपको याद होगा कि हाल ही में सड़कों पर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने एक यमराज तक को उतार दिया था जो संदेश दे रहा है कि जल्दी करोगे और नियमों का पालन नहीं करोगे तो सीधा यमराज के पास पहुंच जाओगे। अब दिल्ली पुलिस बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। दिल्ली पुलिस का तरीका भी ऐसा है कि जिसे देखने के बाद अब आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक साइड पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार तेजी से जा रही है और रेड लाइट को जंप कर देती है। जिसके बाद रेड लाइट के अंदर कभी खुशी कभी गम की पू दिखती हैं जो अपने ही अंदाज में कहती है- कौन है वो जिसने मुझे मुडकर नहीं देखा। इस फनी वीडियो को शेयर कर दिल्ली पुलिस ने लिखा- यातायात उल्लंघनकर्ता कौन है? पू को अटेंशन पसंद है, तो ट्रैफिक लाइट को भी ! ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अपने-अपने तरीके से वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
Who’s that traffic violator?
Poo likes attention, so do the traffic lights !#RoadSafety#SaturdayVibes pic.twitter.com/ZeCJfJigcb
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 16, 2022
वीडियो पर लोगों का आ रहा फनी रिएक्शन
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के जरिए उन लोगों पर तंज कसा है जो अपनी लापरवाही के चलते दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं। कुछ यूजर्स वीडियो को मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रेड लाइट पर अगर करीना कपूर है तो ग्रीन लाइट पर राखी सावंत को होना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- उस शख्स को सैल्यूट जो ऐसे जीनियस आइडिया लेकर आता है। बता दें कि करीना का ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था। ये डायलॉग कभी खुशी कभी गम का था जिसमें एक्ट्रेस ने काजोल की बहन का रोल प्ले किया था।