News Room Post

डिजाइनर फराह खान ने कंगना के लिए लिखा लेटर, रंगोली को लिया निशाने पर

नई दिल्ली। हाल ही में ट्विटर पर विवादित बयान करने से कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट ससपेंड कर दिया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई कि आखिर इस मामले में गलत कौन है। शनिवार को कंगना ने इस मामले में अपना बयान दिया। जिसके बाद डिजाइनर फराह खान ने कंगना के लिए ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है।

फराह खान ने अपने लेटर में कंगना की तारीफ की और रंगोली को अपने निशाने पर लिया। फराह ने रंगोली को आपत्तिजनक पोस्ट ना लिखने की सलाह दी है।

फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”डियर कंगना, मैं यह कहकर शुरुआत कर रही हूं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आप एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं। मेरा रिएक्शन रंगोली के ट्वीट को लेकर है क्योंकि उन्होंने नाजी, मुल्ला और सेकुलर मीडिया शब्द का प्रयोग किया था। उन्होंने मुल्ला और सेकुलर मीडिया को गोली मारने की बात कही थी।’

उन्होंने आगे लिखा, ”मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, वो एक एसिड अटैक पीड़िता हैं और अपने आप को एक समाजिक कार्यकर्ता भी बताती हैं। ऐसे में उन्हें अपने ट्वीट के प्रति ज्यादा सावधान रहना चाहिए। किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना गलत है। उम्मीद करती हूं उन्हें उनकी गलती का एहसास होगा।’

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना ने रंगोली का पक्ष लिया और वीडियो शेयर कर विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी।

Exit mobile version